18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raj Thackeray Pune Rally: मनसे प्रमुख राज ठाकरे की पुणे रैली आज, अयोध्या यात्रा रद्द करने पर देंगे जानकारी, भारी संख्या में पुलिस तैनात

Raj Thackeray Pune Rally: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज पुणे में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। अब से थोड़ी देर बाद यह रैली शुरू होगी। रैली में राज ठाकरे अपनी पूर्व प्रस्तावित अयोध्या यात्रा को स्थगित करने के कारणों की जानकारी भी देंगे।

2 min read
Google source verification
raj_thackeray_rally.jpg

Raj Thackeray Pune Rally

Raj Thackeray Pune Rally: पुणे में अब से थोड़ी देर बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में राज ठाकरे अपनी पूर्व प्रस्तावित अयोध्या यात्रा को स्थगित करने के कारणों की जानकारी देंगे। यह रैली पुणे के गणेश कला क्रीड़ा मंच में होगी। मनसे प्रमुख की रैली को लेकर रैली स्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दूसरी ओर मनसे नेता का कहना है कि इस रैली में कम से 10 से 15 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय हो कि बीते दिनों मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या यात्रा पर आने की जानकारी दी थी। हालांकि कुछ दिनों बाद उन्होंने इस यात्रा को स्थगित कर दिया था। हालांकि तब यह नहीं बताया गया था कि इस यात्रा को क्यों स्थगित किया गया। आज की रैली में राज ठाकरे अपनी अयोध्या यात्रा को स्थगित करने के कारणों के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ हिंदुत्व के मुद्दे पर भी राज ठाकरे अपने विचारों को साझा करेंगे।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पुणे प्रेसिडेंट साईनाथ बाबर ने कहा कि राज ठाकरे की पुणे रैली की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। हमलोगों को उम्मीद है कि इस रैली में करीब 10 से 15 हजार लोग शामिल होंगे। बताते चले कि राज ठाकरे की पहचान कट्टर हिंदुत्ववादी नेता के रूप में है। वो पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जिसकों लेकर राज्य के साथ-साथ देश की सियासत में उबाल आया है। उनके कहने पर मनसे के कार्यकर्ता कई बार महाराष्ट्र में विधि-व्यवस्था को लेकर परेशानी खड़ी कर चुके हैं। ऐसे में पुलिस ने अपनी ओर से क्राइम कंट्रोल को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है।

यह भी पढ़ेंः राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा स्थगित, पांच जून को रामलला का दर्शन करने वाले थे मनसे प्रमुख

दूसरी तरफ राज ठाकरे की इस रैली को लेकर पुणे जिला प्रशासन ने 13 शर्तें लगाई है। इन शर्तों को पूरा करते हुए राज ठाकरे को अपनी रैली करनी होगी। पुणे प्रशासन की ओर से लगाए गए 13 शर्त इस प्रकार है।

1. जनसभा सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे के बीच होनी चाहिए।
2. वक्ता इस बात का ध्यान रखेंगे कि दोनों समुदायों के बीच धार्मिक और नस्लीय दरार पैदा न हो।
3. जातीयता, जाति, भाषा, क्षेत्र, जन्म स्थान या उनकी ओर से पालन किए जाने वाले मानदंडों और परंपराओं का अपमान न हो।
4. बैठक में शामिल होने वाले सभी लोग आत्म-अनुशासन का पालन करेंगे और आते-जाते समय अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे।
5. कार्यक्रम के दौरान कोई हथियार, तलवार, विस्फोटक नहीं ले जाना होगा।
6. यह आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि वे प्रतिभागियों को दो और पांच नंबर की शर्तों के बारे में बताएं।
7. कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों की तैनाती की जाए जो आने वाले लोगों को नियमों की जानकारी दें।
8. सभा स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर स्वागत पट्ट इस प्रकार लगाएं कि वे यातायात में बाधा न डालें।
9. मंच पर लोगों की संख्या को देखते रहना होगा। कोई अजनबी मंच पर न आए इसका ध्यान रखें।
10. लाउडस्पीकरों सरकार की ओर से तय किए गए नियमों के अनुसार ही शोर मचाएं।
11. सभा स्थल पर आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को जांच का अधिकार रहेगा।
12. कोई ऐसा विवाद नहीं हो जिससे आवश्यक सुविधा, एम्बुलेंस, अस्पताल, बस सेवा और ट्रैफ‍िक प्रभाव‍ित न हो।
13. सभा स्थल पर आने-जाने वाली वरिष्ठ महिलाओं और बच्चों के अलग से बैठने की व्यवस्था और पीने के पानी की सुविधा हो।

यह भी पढ़ेंः राज ठाकरे ने कहा- लाउडस्पीकर उतरने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा