
Rajasthan political crisis: Sachin Pilot ने की Priyanka-Rahul से मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म
नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी संकट ( Rajasthan political crisis ) के बीच बागी नेता सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Congress Leader Priyanka Gandhi Vadra ) से उनके तुगलक लेन स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। आपको बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ( Congress high command )
राजस्थान के बागी नेता सचिन पायलट के साथ समझौते का प्रयास कर रहा है। कांग्रेस ( Congress ) का मानना है कि सचिन पायलट के अगुवाई वाले राजस्थान के बागी विधायकों ( Rebel MLAs of Rajasthan )
के साथ जारी यह विवाद शीघ्र खत्म हो सकता है। हालांकि इस बारे में पार्टी या सचिन पायलट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कांग्रेस नेताओं को इसे लेकर सुखद अंत के कोई संकेत नहीं
दरअसल, राजस्थान सियासी संकट ( Rajasthan political crisis ) के विद्रोही नेताओं से बातचीत कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है, लिहाजा पार्टी ने अभी इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। कांग्रसे जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी इस विवाद के निपटारे को लेकर आशावान है और जल्द ही टकराव के खत्म होने की उम्मीद है। लेकिन अभी तक पार्टी या पार्टी नेताओं को इसे लेकर सुखद अंत के कोई संकेत नहीं मिले हैं।
राजस्थान सियासी संकट को लेकर आर रहीं रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट ने राहुल गांधी के साथ नियुक्ति की मांग की है। हालांकि इसको लेकर किए गए बार-बार के प्रयासो के बावजूद उनके कार्यालय से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है। जानकारी तो यहां तक मिली है कि कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने राजस्थान के बागी विधायकों से बातचीत की है। अहमद पटेल ने इस दौरान विधायकों से कांग्रेस में वापस आने और उनकी शिकायतें पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। हालांकि कांग्रेस नेता ने विधायकों से दो टूक कह दिया है कि समझौते की स्थिति में राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। इसके साथ ही अगर सचिन पायलट कांग्रेस में वापसी करना चाहते हैं तो उनको एडजस्टमेंट के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा।
Updated on:
10 Aug 2020 11:15 pm
Published on:
10 Aug 2020 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
