
गुजरात: राजकोट कांग्रेस इकाई में आया भूचाल, एक साथ 17 कॉर्पोरेटरों ने दिया इस्तीफा
राजकोट। गुजरात में विधानसभा के चुनाव बहुत पहले संपन्न हो चुके हैं और अब आगामी आम चुनाव को लेकर सभी दलों में तैयारियां जोरों पर है। लेकिन इनसब के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। राजकोट से 17 कांग्रेसी कॉर्पोरेटरों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले इंद्रनील राजगुरु ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से गुजरात की सियासत में भूचाल आ गया है। बता दें कि इंद्रनील राजगुरु के साथ उनके समर्थन में कई कांग्रेसी कॉर्पोरेटर और नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से नाखुशी जाहिर करते हुए इंद्रनील राजगुरु ने राजकोट कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
17 कांग्रेसी कॉर्पोरेटरों ने दिया इस्तीफा
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राजगुरु ने सोमवार को कहा था कि मैंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा को सौंप दिया है। उन्होंने आरोप लगया था कि राज्य में प्रदेश इकाई को जिस तरह से काम करना चाहिए उस तरह से काम नहीं कर रही है और मैं इस बात के लिए नाखुश हूं। मैं इस कारण अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 79 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बता दे कि गुजरात में बीते 15 वर्षों में यह पहला अवसर था जब कांग्रेस ने इतनी सीटें जीती थी। लेकिन आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के अंदर अंदुरुनी कलह और गुटबाजी के कारण पार्टी सौराष्ट्र में टूटने की स्थिति में आ गई है। विधानसभा चुनाव में सीएम विजय रुपाणी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले इंद्रनील राजगुरु के सोमवार को इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थन में मंगलवार को राजकोट के 17 कॉर्पोरेटर ने भी अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को सौंप दिया है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि गुजरात कांग्रेस में जिस तरह से राहुल गांधी युवाओं के हाथों में कमान सौंप रहे हैं उससे ज्यादातर वरिष्ठ नेता नाराजा हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में 12 नए अध्यक्षों के नाम की घोषणा की जिसमें हितेश वोहरा को राजकोट शहर का अध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद से नाराज इंद्रनील राजगुरु ने इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके अलावा राजकोट के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक कुंवरजी बावलिया और विक्रम माडम भी पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। इस मामले को लेकर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा का कहना है कि मंगलवार सुबह उनकी इंद्रनील से बातचीत हुई है। जबकि सौराष्ट्र में कांग्रेस के नेताओं के इस्तीफे के बाद भाजपा आक्रामक रूप में आ गई है। सौराष्ट्र में पाटीदारों का विरोध झेल रही भाजपा को अब नई ऊर्जा मिल गई है, क्योंकि पाटीदारों के समर्थन से जहां कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही थी लेकिन अब इसके बाद से आम चुनाव में भाजपा इसका पूरा फायदा लेने का प्रयास करेगी।
Published on:
26 Jun 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
