11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राजनाथ, हम हमेशा प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं

राजनाथ सिंह ने पीएम की सुरक्षा को लेकर कही ये बड़ी बात।  

2 min read
Google source verification
Rajnath singh

जम्मू-कश्मीर: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राजनाथ, हम हमेशा प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का आखिरी दिन है। दौरे के आखिरी दिन उन्होंने जम्मू-कश्मीर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ने बताया कि आज उन्होंने बॉर्डर इलाकों का दौरा किया। इन इलाकों में सीमापर हुई गोलीबारी में मारे और घायल हुए लोगोंं के परिजानों से मुलाकात की। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हम हमेशा हमारे प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्होंने कहा कि माओवाद और नक्‍सलवाद अब कई गुना कम हो चुका है। माओवादी अब केवल एक हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री को मारने की साजिश

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह हत्या करने की साजिश का खुलासा हुआ है। यह हैरान करने वाला खुलासा महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा से जुड़े एक मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद सामने आए एक पत्र से हुआ है। यह चौंकाने वाला पत्र पुणे पुलिस को एक आरोपी के घर से मिला है। गिरफ्तार हुए पांचों लोगों पर प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवाद) से जुड़े होने, विवादास्पद पर्चे बांटने, नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है।

क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में कैजुअल्टी होने पर 5 लाख का मुआवजा

गृहमंत्री ने कहा कि क्रॉस बॉर्डर फायरिंग किसी तरह की कैजुअल्टी होने पर 5 लाख रुपए मुआवजा देने की योजना बनाए गई है। इससे पहले मुआवजे के ये राशि 75 हजार या एक लाख रुपए तक थी। उन्होेंने बताया कि इसको प्राप्त करने की अवधि को भी समाप्त कर दिया गया है। वहीं, गोली बारी में घायल जानवरों के मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि गोलीबारी या किसी घटना में जानवरों के मरने पर 30 हजार प्रति पशु मुआवजा मिलता था, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है।

राहत राशि 10000 से 13000 हुई

कॉन्फ्रेंस में राजनाथ सिंह ने कहा कि साल 2015 में कश्मीरी और जम्मू प्रवासियों को दी गई राहत 10000 रुपए हो गई थी। अब हमने इसमे 30 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। अब यह राशि प्रति माह 13000 रुपये प्रति परिवार हो जाएगी।

रोहिंग्या मामले में प्रभावित राज्‍यों की सूची मांगी गई है

वहीं, रोहिंग्‍या शरणार्थियों के मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे जुड़ी समस्‍या से प्रभावित राज्‍यों को सूची उपलब्‍ध कराने को कहा गया है। हम इस लिस्ट को विदेश विभाग के साथ शेयर करेंगे और फिर वो म्‍यांमार सरकार से बात कर उन्‍हें वापस भेजने का काम करेंगे।

दौरे का आखिरी दिन

बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 7 जून से जम्मू-कश्मीर को दो दिवसीय दौरे पर हैं। शूक्रवार को उनके दौरे का आखिरी दिन है। आज राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पीएमओ राज्यमंत्री जीतेद्रे सिंह के साथ गृहमंत्री कुपवाड़ा पहुंचे। इस दौरान राजनाथ ने जम्‍मू कश्मीर के बॉर्डर इलाकों का दौरा किया और सीमापर हुए गोली बारी में घायल लोगों से मुलाकात की। वहीं, राजनाथ सिंह के कुपवाड़ा पहुंचने से पहले यहां पर आतंकियों ने सेना पर एक के बाद एक दो हमलों को भी अंजाम दिया है।