28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनाथ सिंह ने संसद चलाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष से मांगी मदद, खरगे प्रधानमंत्री के बयान को लेकर अड़े

Manipur Violence: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा कि राजनाथ सिंह जी ने कल रात कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी को फ़ोन कर सदन में गतिरोध के बारे में बात की। कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ़ तौर पर कहा कि हम सदन में विस्तृत चर्चा चाहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
 rajnath-singh-sought-help-from-congress-to-run-parliament

मणिपुर में हो रहे हिंसा पर इस समय संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है। एक तरफ विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान पर अड़े हुए है। वहीं, सत्ता पक्ष संसद न चलने देने के पीछे विपक्ष को जिम्मेदार बता रहा है। अब संसद को चलाने के लिए रक्षा मंत्री और लोकसभा के उप नेता राजनाथ सिंह गतिरोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन कर मदद मांगा हैं।

मणिपुर पर प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर अड़ी कांग्रेस

सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, ‘‘राजनाथ सिंह जी ने कल रात कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी को फ़ोन कर सदन में गतिरोध के बारे में बात की। कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि हम सदन में विस्तृत चर्चा चाहते हैं, रोज़ इस बारे में नियम 267 के अन्तर्गत नोटिस भी दे रहे हैं क्योंकि मणिपुर में हो रही हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री जी को सदन में आकर बयान देना चाहिए।”


मणिपुर हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो गत बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो चार मई का है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की बहुसंख्यक मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें नितिन गडकरी का कबूलनामा, जीतने के लिए एक-एक किलो मटन घर भिजवाया फिर भी हारा चुनाव