26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: मंच पर रामगोपाल यादव के ठीक पीछे बैठीं थीं शेहला रशीद, बोले- कौन हैं ये

विपक्षी दलों के कई नेता दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर प्रदर्शन जम्म-कश्मीर राज्य में आर्टिकल 370 हटने का कर रहे विरोध सपा नेता रामगोपाल यादव ने शेहला रशीद को लेकर दिया बयान

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 22, 2019

6.png

,,

नई दिल्ली। जम्म-कश्मीर राज्य में आर्टिकल 370 हटने के विरोध में विपक्षी दलों के कई नेता दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने एक ऐसा बयान दे डाला कि वहां मौजूद सभी नेता हैरान रह गए।

दरअसल, सपा नेता से जब शेहला रशीद को लेकर एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने तपाक से यह बोल दिया कि वह ऐसे नाम के किसी शख्स को नहीं जानते। आखिर वो कौन हैं?

रोचक बात यह रही कि जब रामगोपाल इस सवाल का जवाब दे रहे थे तब शेहला ठीक उनके पीछे बैठीं थीं।

बौखलाए पाकिस्तान की नई साजिश, गुजरात के सर क्रीक में की SSG कमांडो की तैनाती

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटने और उसको केंद्र शासित प्रदेश बनाने के विरोध में गुरुवार को जंतर मंतर पर विपक्ष के कई नेता प्रदर्शन कर रहे थे।

दरअसल, यह प्रदर्शन कश्मीरी नेताओं को नजरबंद किए जाने के विरोध किया गया था। इस दौरान कांग्रेस व समाजवादी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों के नेता मंच पर मौजूद रहे।

PM नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के लिए होंगे रवाना, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात

आपको बता दें कि शेहला रशीद जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट का नेतृत्व कर रही हें। शेहला लगातार नरेंद्र मोदी सरकार को निशाना बना रही हैं।

पिछले दिनों शेहला जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद किए कुछ ट्वीट को लेकर अचानक चर्चा में आ गईं थी।

अपने ट्वीट में उन्होंनं इंडियन आर्मी पर आरोप लगाया था कि सेना के जवान स्थानीय लोगों को परेशान कर रहे हैं।

ED के सामने आज पेश होंगे राज ठाकरे, मुंबई पुलिस ने MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया