12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

येस बैंक संकट के लिए BJP रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा- ‘UPA सरकार में चलती थी फोन बैंकिंग’

प्राइवेट सेक्टर के येस बैंक ( Yes Bank ) के संकट को लेकर देश में ऊहापोह की स्थिति राजनीतिक दलों के बीच भी तीखी बहस और बयानबाजी का दौर हो गया शुरू येस बैंक संकट के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

2 min read
Google source verification
येस बैंक संकट के लिए BJP रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा

येस बैंक संकट के लिए BJP रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के येस बैंक संकट ( Yes Bank Crisis ) को लेकर देश में ऊहापोह की स्थिति है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच भी तीखी बहस और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

येस बैंक संकट के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Union Minister Ravi Shankar Prasad ) ने कांग्रेस ( Congress ) को जिम्मेदार ठहराया है।

रविशंकर ने कहा कि जिन कर्जों की वजह से येस बैंक की स्थिति बनी है, वो कांग्रेस के शासनकाल में दिए गए थे और उस समय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ( P Chidambaram ) थे।

दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल बरामद, पुलिस ने फोरेंसिक जांच को भेजी

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि येस बैंक को संकट से निकालने के लिए सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।

भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हवाला देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिन कर्जों की वजह से येस बैंक संकट में आया है, वह डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री और पी चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते दिए गए हैं।

कोरोना वायरस पर क्या है AIIMS का सुझाव- एक स्वस्थ इंसान को मास्क की कितनी जरूरत?

Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, देश के इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उस समय फोन बैंकिंग चला करती थी। फोन पर तय हो जाता था कि किसी लोन दिया जाना है और किसको नहीं।

इन्हीं सबकी वजह से बैंक सिस्टम ने काफी सफर किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। किसी भी खाताधारक का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।