
खुलासा: पीएम मोदी ने चार वर्ष में विदेश दौरों पर 355 करोड़ रुपए किए खर्च
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से विपक्षी दलों के निशाने पर रहे हैं और अब एक ताजा खुलासे से विपक्षी दलों को पीएम मोदी पर हमला करने का बड़ा हथियार मिल गया है। दरअसल विपक्षी दल पीएम मोदी के विदेश दौरों को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं और अब सूचना के अधिकार (आरटीआई) से हुए एक नए खुलासे ने विपक्षी दलों को एक और जबरदस्त मौका मिल गया है।
165 दिन देश से बाहर रहे प्रधानमंत्री मोदी
आपको बता दें कि आरटीआई के तहत यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि पीएम मोदी ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में अबतक कुल 41 विदेश दौरे किए हैं जिसमें 50 देशों की यात्रा कर चुके हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस विदेश दौरे में कुल 355 करोड़ रुपए खर्च किए गए। बता दें कि बेंगलुरु के रहने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पीएम मोदी की विदेश दौरे को लेकर जवाब मांगा था। अब आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि पीएम मोदी करीब 165 दिन देश से बाहर रहे हैं।
'पीएम ने पांच यात्राएं भारतीय वायुसेना के बीबीजे एयरक्राफ्ट से की'
आपको बता दें कि पीएम कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी के सभी विदेश दौरों (चार वर्ष के कार्यकाल में किए गए दौरे) की जानकारी उपलब्ध है। बता दें कि वेबसाइट में बताया गया है कि पीएम मोदी ने अब तक 30 यात्रा चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए की गई और इसका भुगतान भी कर दिया गया है। जबकि इस वर्ष फरवरी से लेकर जून तक किए गए 7 विदेश दौरों पर हुए खर्चों का हिसाब आना बाकी है। जिसके कारण अभी तक इसका भुगतान नहीं किया है। इसके अलावे पीएम ने पांच यात्राएं भारतीय वायुसेना के बीबीजे एयरक्राफ्ट से की है।
पीएम मोदी का सबसे महंगा और सस्ता विदेश दौरा
आपको बता दें कि आरटीआई में पीएम मोदी के विदेश दौरों में हुए खर्चों के अलावा उनके सबसे सस्ते और महंगे विदेश दौरों की भी बात सामने आई है। पीएम मोदी ने 2015 में सबसे महंगा विदेश दौरा किया है। अप्रैल 2015 में जब पीएम मोदी यूरोप दौरे पर गए जिसमें वह फ्रांस और जर्मनी के बाद कनाडा के दौरे पर गए तो इस दरमियान करीब 31 करोड़ रुपए (31,25,78,000 रुपए) खर्च हुए। जबकि पीएम का सबसे सस्ता विदेश दौरा भूटान का रहा है। पीएम मोदी जब बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले विदेश दौरे पर भूटान गए थे तब करीब ढ़ाई करोड़ रुपए (2,45,27,465 रुपए) खर्च हुए। बता दें कि पीएम मोदी 2014 में 15-16 जून को भूटान के दौरे पर गए थे।
Published on:
28 Jun 2018 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
