
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ( Lalu prasad yadav ) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चारा घोटाला में जेल की सजा काट करे लालू प्रसाद यादव की रिम्स ( RIMS ) में चल रहे इलाज के दौरान तबीयत ज्यादा खराब हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। लालू का सीरम यूरिया और सीरम क्रिएटिनिन बढ़ गया है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
डॉक्टर बोले- बिगड़ रही सेहत
लालू यादव का इलाक कर रहे चिकित्सकों की मानें तो उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। डॉ. उमेश प्रसाद के मुताबिक पहले की तुलना में उनका स्वास्थ्य और भी खराब हुआ है। ब्लड शुगर के स्तर में भी पिछले तीन महीने से सुधार नहीं हो रहा है।
जल्द लिया जाएगा अगला फैसला
बेहतर इलाज और दूसरे संस्थान में रेफर करने के मामले में डॉ. उमेश ने बताया कि अभी उनके स्वास्थ्य की जांच नियमित की जा रही है। जेल प्रबंधन, रिम्स प्रबंधन के साथ मशविरा करने के बाद ही कोई अगला फैसला लिया जाएगा।
15 बीमारियों से ग्रसित हैं लालू
आपको बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद 15 तरह की गंभीर बीमारियों से घिरे हैं। कोर्ट के आदेश पर रांची के बिरसा मुंडा जेल प्रशासन की ओर से उनका रिम्स में इलाज कराया जा रहा है।
राबड़ी भी जता चुकीं चिंता
कुछ दिन पहले उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी उनसे मिली थीं और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी।
Published on:
04 Feb 2020 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
