scriptRLD MLA met CM Yogi Jayant Chaudhary may join NDA shock the opposition | CM योगी से मिले रालोद विधायक, जयंत चौधरी विपक्ष को झटका दे NDA में हो सकते है शामिल! | Patrika News

CM योगी से मिले रालोद विधायक, जयंत चौधरी विपक्ष को झटका दे NDA में हो सकते है शामिल!

Published: Aug 10, 2023 11:42:23 am

Submitted by:

Prashant Tiwari

Loksabha 2024: राष्ट्रीय लोकदल के 9 में से 8 विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। वहीं, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग में शामिल नहीं हुए थे।

 RLD MLA met CM Yogi Jayant Chaudhary may join NDA shock the opposition

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके पीछे कारण है भाजपा और रालोद के बीच बढ़ती नजदीकियां है। बता दें कि बुधवार को रालोद के नौ में से आठ विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। वहीं, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने दिल्ली विधेयक पर राज्यसभा में वोटिंग के दौरान मौजूद नहीं थे।

रालोद के 9 में से 8 विधायक CM से मिले

राष्ट्रीय लोकदल के 9 में से 8 विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। केवल गुलाम मोहम्मद शामिल नहीं हो पाए क्योंकि, उस समय सदन में उनका प्रश्न लगा था। हालांकि रालोद विधायक ने कहा कि वे प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, गन्ना मूल्य में वृद्धि करने, किसानों को फ्री बिजली देने जैसे मामलों पर सीएम से मिले थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.