29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर गरमाई वेमुला पर सियासत, रोहित की मां बोलीं – मैंने अपनी मर्जी से पीएम मोदी के खिलाफ बोला था

रोहित वेमुला की मां ने पीएम मोदी पर हमला बोला

2 min read
Google source verification
rohith

फिर गरमाई वेमुला पर सियासत, रोहित की मां बोलीं - मैंने अपनी मर्जी से पीएम मोदी के खिलाफ बोला था

नई दिल्ली। रोहित वेमुला पर सियासत फिर से तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) पर निशाना साध रही है। इस बीच रोहित वेमुला की मां ने भी फिर से प्रेस वार्ता की और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर बोलते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा पीएम मोदी के खिलाफ बयान अपनी मर्जी से दिया था।

भाजपा नेता के फर्म में मिला 100 किलो कच्चा केटामाइन, राजनीति हुई तेज

क्या बोलीं रोहित वेमुला की मां?
रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने कहा है कि ये सत्य है कि है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने (IUML) मुझे पैसे देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने मेरा सियासी फायदा लेने की कोशिश नहीं की। मैंने अपनी मर्जी से पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया था और अगर जरूरी हुआ तो फिर बोलूंगी। उन्होंने बताया कि वेमुला ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने हमें 2.5 लाख के दो चेक दिए थे जिनमें से एक बाउंस हो गया था। हमनें उनको इसके बारे में बताया था और इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो सीधे ही आकर पैसे दे देंगे ताकि मैं घर खरीद सकूं।

श्रीनगर: 23 जून को भाजपा का शक्तिप्रदर्शन, जानिए मुफ्ती सरकार के पतन का पूरा घटनाक्रम

पीयूष गोयल ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस वार्ता की और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर रोहित वेमुला की मौत के मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया। पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी रोहित वेमुला के परिवार को कई बार अपने साथ मंच पर लेकर गए और उन्हें संबोधित करने के लिए कहा। इसका खुलासा किया जाना चाहिए कि इसके पीछे उनका क्या इरादा था और क्या कोई पेशकश की गई थी। झूठ की बुनियाद पर किस तरह की ओछी राजनीति के लिए पार्टी उतर आई है, इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। रेलम मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश की राजनीति किस ओर जा रही है। देश के कुछ विपक्षी दल एक विद्यार्थी की मौत के बाद उनके परिवार का इस्तेमाल किया गया।

Story Loader