scriptआरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का बयान, बीफ खाना बंद हो तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग | RSS leader Indresh Kumar said ban on beef will stop Mob lynching | Patrika News

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का बयान, बीफ खाना बंद हो तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग

Published: Jul 24, 2018 08:47:51 am

Submitted by:

Mohit sharma

संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में अपने आप ही मॉब लिंचिंग रुक जाएगी।

RSS leader Indresh Kumar

ghghg

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के आरोप में हुई रकबर खान की हत्या मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में अपने आप ही मॉब लिंचिंग रुक जाएगी। संघ नेता ने कहा कि मॉब लिंचिंग को किसी भी स्थिति में स्वागत नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर लिंचिंग जैसी घटनाएं रोकनी हैं तो लोगों को बीफ खाने से परहेज करना होगा। आपको बता दें कि इंद्रेश कुमार आरएसएस के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक हैं और मुस्लिमों के बीच काम करते हैं।

कर्नाटक: सरकार ने सांसदों को तोहफे में दिए एक-एक लाख के आईफोन, भाजपा एमपी ने लौटाया

 

No data to display.

इस्लाम और ईसाई धर्म में भी गोहत्या की कोई जगह नहीं

इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा कि समूची दुनिया में कोई ऐसा कोई धर्म कोई मजहब नहीं है, जो गोहत्या को सही ठहराता हो। यही नहीं संघ नेता ने यह दावा भी किया कि इस्लाम और ईसाई धर्म में भी गोहत्या की कोई जगह नहीं है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो गाय को छूने से भी पहले कई बार सोचें। भाजपा नेता ने कहा कि यह इस देश के करोड़ों लोगों की भावना का सवाल है।

राहुल के बयान ने पर भाजपा का हमला, जिन्ना की विरासत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का ओवैसी कम्पीटिशन

 

No data to display. रकबर खान की मौत

आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में 20 जुलाई की देर रात कुछ लोगों ने गोतस्करी के शक के चलते रकबर खान नाम के युवक की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने रकबर को थाने लेकर चली गई थी। पुलिस पर आरोप है कि रकबर का इलाज कराने से पहले पुलिस गाय को गोशाला में छोड़ने गई थी। यही कारण है कि समय पर इलाज न मिलने के कारण रकबर खान की मौत हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो