7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटेल ने पाकिस्तान को कश्मीर की पेशकश की थी, नेहरू के चलते बचा-सैफुद्दीन सोज

सोज परवेज मुशर्रफ के आजादी वाला बयान और गुलाम नबी आजाद के नागरिक के मारे जाने वाले बयान का समर्थन किया।

2 min read
Google source verification
saifuddin soz

पटेल ने पाकिस्तान को कश्मीर की पेशकश की थी, नेहरू के चलते बचा-सैफुद्दीन सोज

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैफुद्दीन सोज अपने आजादी वाले बयान पर अडिग है। किताब को लेकर खड़े हुए विवाद पर सोज ने कहा कि 'सरदार पटेल ने हैदराबाद के बदले पाकिस्तान को कश्मीर की पेशकश की थी, लेकिन नेहरू को कश्मीर से विशेष लगाव था इसलिए कश्मीर बचा। इसका सबूत है। दरअसल शुक्रवार को सैफुद्दीन सोज ने कहा कि कश्मीरियों की प्राथमिकता पाकिस्तान में विलय की नहीं है। पहली प्राथमिकता आजादी है। कश्‍मीरी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। सोज मानते हैं कि ये बातें पहले भी उतनी सच थी जितनी की आज सच है। इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया है कि मैं यह भी जानता हूं कि ऐसा हो पाना संभव नहीं है।

सोज ने मुशर्रफ और आजाद के बयान का किया समर्थन

सोज परवेज मुशर्रफ के आजादी वाला बयान को समर्थन करते हुए कहा कि कश्‍मीरियों की आवाज को कोई नहीं सुनना चाहता। न तो पाकिस्‍तान और न ही भारत। कश्‍मीरियों की आंदोलन की सबसे पहला ध्‍येय आजादी है न कि विकास या कुछ और। इसी तरह का बयान इससे पहले नेशनल काफ्रेंस के नेता फारुख अब्‍दुल्‍ला भी दे चुके हैं। हालांकि उन्‍होंने सीधे तौर पर ये बातें न बोलकर अप्रत्‍यक्ष रूप से इस बात को रखा था। सोज ने राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के कश्मीर में सेना की कार्रवाई में आम नागरिक के मारे जाने वाले बयान का भी समर्थन किया ।

ये भी पढ़ें: सोज को स्वामी ने दिया ऑफर, आपको दिला देता हूं पाकिस्तान का टिकट

सोज ने अफ्सपा कानून पर उठाए सवाल

सोज ने शनिवार को सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। सोज ने कहा कि कश्मीर में सेना आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट (अफ्सपा ) का दुरुपयोग करती है। सोज गुलाम नबी आजाद के कश्मीर में सेना की कार्रवाई में आम नागरिक के मारे जाने वाले बयान का समर्थन किया। सोज ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि भाजपा सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। सैफुद्दीन सोज कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के कश्मीर के अभिन्न हिस्सा वाले बयान पर भी तंज कसते हुए अपनी किताब पढ़ने की नसीहत दी। सोज ने कहा कि सुरजेवाला को पहले ये किताब पढ़नी चाहिए फिर सवाल खड़े करने चाहिए।