7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान- दिल्ली नहीं, छोटे शहरों में भय का माहौल

Mob lynching को लेकर सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान दिल्ली में मॉब लिंचिंग की वजह से कोई डर का कोई माहौल नहीं झारखंड में 20 जून को तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग का हुआ शिकार

2 min read
Google source verification
Salman Khurshid on Mob lynching

मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान- दिल्ली नहीं, छोटे शहरों में भय का माहौल

नई दिल्ली।झारखंड में मॉब लिंचिंग ( Mob lynching ) का शिकर हुए तबरेज अंसारी ( Tabrez Ansari Case ) के प्रकरण में शुरू हुई सियासी बयानबाजी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मॉब लिंचिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। सलमान खुर्शीद ( salman khurshid ) का कहना है कि दिल्ली में मॉब लिंचिंग ( Mob lynching in Delhi ) की वजह से कोई डर का कोई माहौल नहीं है।

ग्रामीण इलाकों में Mob lynching का भय व्याप्त

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लोगों दिल्ली में रहते हैं और यही रहकर अपना काम भी करते हैं, लेकिन हमें नहीं लगता कि यहां भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा को लेकर किसी के मन में कोई घबराहट हो।

इस दौरान कांग्रेस नेता ने छोटे और मझोले शहरों समेत ग्रामीण इलाकों में मॉब लिंचिंग ( Mob lynching ) का भय व्याप्त होने की बात जरूर कही।

झारखंड विधानसभा की तैयारियों में जुटी BJP, आज रांची जाएंगे कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा

तबरेज अंसारी Mob lynching का शिकार

गौरतलब है कि झारखंड के धतकीडीह गांव में 20 जून को तबरेज अंसारी ( Tabrez Ansari Case ) नाम का मुस्लिम युवक मॉब लिंचिंग ( Mob lynching ) का शिकार हुआ था।

भीड़ ने चोरी की आशंका के चलते तबरेज को पकड़ लिया और एक पोल से बांधकर उसकी पिटाई की। यही नहीं भीड़ ने तबरेज अंसारी से जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे भी लगवाए। इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए तबरेज को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कर्नाटक में सियासी संकट बरकरार, भाजपा—जेडीएस ने रिजोर्ट में ठहराए अपने विधायक

मॉब लिंचिंग ( Mob lynching ) पर खुर्शीद का बयान

झारखंड में मुस्लिम युवक के ( Tabrez Ansari Case ) साथ हुई मॉब लिंचिंग ( Mob lynching ) की इस घटना से पूरे देश में हलचल मच गई थी। देश के कई इलाकों में मॉब लिंचिंग के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस निकाले गए। यहां तक कि प्रशासन को एहतियातन कई इलाकों में इंटरनेट पर पाबंदी और धारा 144 लगानी पड़ी।

जल संकटः पानी के साथ वेल्लोर से चेन्नई पहुंची पहली रेल, स्वागत में खड़े रहे मंत्री

भाजपा पर जमकर निशाना साधा

इस घटना ( Tabrez Ansari Case ) को लेकर मोदी सरकार और भाजपा की काफी आलोचना हुई। कांग्रेस ने मॉब लिचिंग को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। यहां तक कि इस घटना की गूंज झारखंड से संसद तक पहुंची।