11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय राउत ने स्टेन स्वामी की मौत को बताया हत्या, पूछा – क्या 84 साल का व्यक्ति मोदी सरकार गिरा सकता है?

  हम माओवादियों और नक्सलियों की विचारधारा से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन हिरासत में स्टेन स्वामी की मौत को भी न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।

2 min read
Google source verification
shiv sena mp sanjay raut

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शिवसेना मुख पत्र सामना में लिखे संपदाकीय के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता 84 वर्षीय फादर स्टेन स्वामी की जेल में मौत को हत्या करार दिया है। शिवसेना सांसद ने पीएम की केंद्र सरकार की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से करते हुए पूछा है कि क्या देश की नींव इतनी कमजोर है कि एक 84 वर्षीय व्यक्ति नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंक सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि मौजूदा सरकार की आलोचना करना देश के खिलाफ होना नहीं है।

Read More: Patrika Explainer: क्या भारत में समान नागरिक संहिता बनाने की जरूरत है?

एक्टिविस्टों के खिलाफ कार्रवाई बड़ी साजिश

पार्टी के मुखपत्र सामना में राउत ने लिखा कि 84 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति से डरी सरकार के चरित्र में तानाशाही सोच है, लेकिन दिमाग से ये बेहद कमजोर है। एल्गार परिषद-माओवादी मामले में वरवर राव, सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा और अन्य की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का समर्थन नहीं किया जा सकता, लेकिन बाद में जो हुआ उसे स्वतंत्रता पर नकेल कसने की एक साजिश कहा जाना चाहिए। इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी लोग एक विशेष विचारधारा से आते हैं जो साहित्य के जरिए अपनी बगावत को आवाज देते हैं। क्या ऐसे लोग सरकार का तख्ता पलट कर सकते हैं।

इस बात पर जताई हैरानी

संजय राउत ने अपने लेख में कहा है कि स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत हो गई जबकि पीएम मोदी ने उन लोगों के साथ बातचीत की जो कश्मीर की स्वायत्तता चाहते हैं और वहां पर अनुच्छेद 370 को बहाल किए जाने की मांग कर रहे हैं। ये बात सही है कि हम माओवादियों और नक्सलियों की विचारधारा से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन हिरासत में स्टेन स्वामी की मौत को भी न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। चाहे माओवादी और नक्सली कश्मीरी अलगाववादियों से ज्यादा खतरनाक हों। उन्होंने प्रेस की आजादी पर लगाम कसने वाले वैश्विक नेताओं की सूची में मोदी का नाम आने पर भी हैरत जताई। सरकार को चाहिए कि हिटलर जैसे चरित्र पर अमल करने के बदले लोगों की बात को तरजीह देने की कोशिश करे। स्टेन स्वामी की जेल में मौत लोकतंत्र पर करारा तमाचा है।

Read More: शिवसेना-भाजपा नेताओं की मुलाकात का है कोई मतलब या.. संजय राउत ने दिया जवाब