7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वदलीय बैठक में ‘आप’ ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, केंद्र दिल्ली सरकार के कार्यो में बाधा क्यों उत्पन्न करती है?

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि केंद्र दिल्ली सरकार के कार्यो में बाधा क्यों उत्पन्न करती है।

2 min read
Google source verification
AAP

सर्वदलीय बैठक में 'आप' ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, केंद्र दिल्ली सरकार के कार्यो में बाधा क्यों उत्पन्न करती है?

नई दिल्ली। दिल्ली में अधिकारों की जंग को लेकर सियासी घमासान जारी है। मंगलवार को मानसून सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में सभी प्रमुख सियासी दलों के नेताओं ने शिरकत की। इस बैठक में आम आदमी पार्टी(आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि केंद्र दिल्ली सरकार के कार्यो में बाधा क्यों उत्पन्न करती है। सिंह ने यहां मानसून सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदीजी से पूछा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भी, क्यों दिल्ली में उपराज्यपाल मनमानी कर रहे हैं?" उन्होंने कहा, "हमारा अपराध क्या है? हम केवल सभी के घरों पर राशन पहुंचाना चाहते हैं, सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहते हैं और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। इसलिए हमें काम करने क्यों नहीं दिया जा रहा है।" वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह के समर्थन में कहा, "कम से कम, अब सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ जाने के बाद, प्रधानमंत्री को दिल्ली सरकार को काम करने देना चाहिए।" बता दें कि बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिह, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, संसदीय मामलों के राज्य मंत्री विजय गोयल, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, राकांपा नेता शरद पवार और भाकपा के नेता डी.राजा शामिल हुए। बैठक में, केंद्र ने संसद के दोनों सदनों के सुचारु संचालन के लिए विपक्षी दलों से समर्थन मांगा। संसद का मानसून सत्र बुधवार से शुरू होगा और 10 अगस्त को समाप्त होगा।

Patrika .com/political-news/cm-kejriwal-attacks-centre-3068266/"> यह भी पढ़ें: अधिकारों की जंग को लेकर सीएम केजरीवाल के निशाने पर केंद्र, कहा कोई भ्रम है तो जाएं सबसे बड़ी अदालत

जारी है अधिकारों की जंग

दिल्ली में अधिकारों को लेकर चल रही खींचतान का मामला थमने का नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अधिकारों को लेकर मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल के बीच जंग जारी है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले बुधवार को राजनाथ सिंह से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार और उप राज्यपाल के बीच अधिकार को लेकर जारी लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर चर्चा की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जल्द ही सभी समस्याओं को निपटरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही मिलकर काम करने की सलाह दी। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्री से उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।