
टोंक. जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी.ढेनवाल की अध्यक्षता में सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम के सम्बन्ध में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की गई।
टोंक. जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी.ढेनवाल की अध्यक्षता में सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम के सम्बन्ध में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की गई। इसमें जिले को प्राप्त ईवीएम एवं प्रथम स्तरीय जांच के बारे मेंं जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाएगा। दावे व आपत्तियां प्रस्तुत करने की समयावधि 31 जुलाई से 21 अगस्त तक है।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा, स्थानीय निकाय की बैठक कर वोटर लिस्ट का पठन, सत्यापन 11 एवं 18 अगस्त को किया जाएगा। राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 एवं 18 अगस्त एवं मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान मतदान केन्द्रो की संख्या एक हजार 94 है। इसमें 11 मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी और की गई है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, कांगे्रस के जिला महामंत्री दिनेश चौरासिया, अनुराग गौतम, भाजपा के राजेश वैष्णव, बसपा के सुखलाल आर्य मौजूद थे।
इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में ईवीएम की संख्या मतदान केन्द्रों के अनुरूप ज्यादा है। ऐसे में कोई मशीन खराब होगी तो कुछ देर में दूसरी भेज दी जाएगी। ऐसे में मतदान प्रभावित नहीं होगा। ईवीएम की एफएसएल (प्रथम स्तरीय जांच) की जा चुकी है। जिले में 1422 वीवीपेट मशीन चंडीगढ़ के पंचकुला से आएंगी। इनकी भी पहले जांच की जाएगी।
हर बूथ पर होगें कार्यक्रम
टोंक. जिला कांग्रेस कार्यालय में आइटी सेल की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को जिला संयोजक रामेश्वर तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुई। इसमें तिवाड़ी ने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ स्तर पर एक-एक आइटी सेल का कार्यकर्ता बनाया जाएगा। इसकी योजना पर चर्चा की गई।
जिला सहसंयोजक मुदस्सर मोहम्मद खान ने बताया कि सेल के नए कार्यकर्ता बनाने तथा कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर अशोक सिराधना, सुरेन्द्र शर्मा, अरशद चिश्ती, लड्डूलाल मीणा, रोनित जैन, हेमराज डोई, बत्तीलाल मीणा, मन मोहन गुर्जर, कारी इज्जत अली, देवराज गुर्जर आदि ने विचार व्यक्त किए।
अधिवेशन में लिया हिस्सा
कांग्रेस मानवाधिकार आरटीआइ विभाग की ओर से जयपुर में आयोजित ‘संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’ अधिवेशन में जिलेभर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष अनुराग गौतम व प्रदेश सचिव इम्तियाज खान के नेतृत्व में कार्यकर्ता गए।
जिला मीडिया प्रभारी विकास विजयवर्गीय ने बताया कि जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी, बनवारी लाल यादव, शिवराज टांडी, अमीर मल चौधरी, राजेन्द्र नागर, रईस खान, सूरजमल मीणा, पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी, अभिभाषक टोंक अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, जिला प्रवक्ता सुनील बंसल, पूर्व विधायक कमल बैरवा, नीलिमा सिंह, जावेद इकबाल आदि ने हिस्सा लिया।
Published on:
17 Jul 2018 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
