रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदहाल सड़कों पर कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी के छत्तीसगढ़ सरकार के विकास के सभी दावे फेल हैं। रायपुर में सड़कों की हालत बद से बदतर है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बेशर्म का पौधा लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गवर्नमेंट स्कूल इंदिरा गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, टाटीबंध, महोबा बाजार, समता कॉलोनी, महावीर नगर, रामसागर पारा, फाफाडीह चौक, स्टेशन रोड, राजातालाब, तात्यापारा, कोटा, सरोना में बेशर्म का पौधा लगाया।