19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन पर शाह ने कहा- ईवीएम का बटन इतने गुस्से में दबाना कि शाहीन बाग में करंट लगे

शाहीनबाग में एक माह से ज्यादा समय से चल रहा है प्रदर्शन अमित शाह ने रैली ने केजरीवाल सरकार पर बोला हमला केजरीवाल सरकार किसी काम में नंबर वन नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
amit_shah_babarpur.jpg

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबरपुर में चुनावी रैली में सीएए ( CAS ) के खिलाफ शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन के पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबरपुर में ईवीएम ( EVM ) का बटन इतने गुस्से से दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे। शाह ने कहा कि- पूरे देश में कई सर्वे किए गए हैं। राज्यों में कोई सरकार शुद्ध पानी देने के लिए तो कोई सड़क निर्माण में पहले नंबर पर है। कुछ सरकारें विद्युतीकरण में एक नंबर पर हैं। लेकिन केजीरवाल सरकार कहीं नहीं है। शाह ने तंज कसते हुए कहा- 'हां, वह झूठ बोलने वालों की लिस्ट में टॉप पर है।'

पद्मश्री देने पर भड़की कांग्रेस पर अदनान सामी का पलटवार, पिता के कामों की सजा बेटे को क्यों

शाहीनबाग प्रदर्शन में नहीं हुई हिंसा

बता दें, सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन ( NRC ) के खिलाफ प्रदर्शन को 40 से ज्यादा दिन बीत गए हैं। प्रदर्शन में बैठे लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं। बच्चे और बुजुर्ग भी प्रदर्शन में शामिल हैं। इस कारण बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रदर्शन में शामिल बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसिलिंग की बात भी कही थी। प्रदर्शन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है।

उत्तर-पूर्व को भारत से अलग करने का बयान देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ एफआईआर

आठ फरवरी को डाले जाएंगे वोट

गौर हो दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाने हैं। जबकि 11 फरवरी परिणाम घोषित किए जाएंगे।