
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबरपुर में चुनावी रैली में सीएए ( CAS ) के खिलाफ शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन के पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबरपुर में ईवीएम ( EVM ) का बटन इतने गुस्से से दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे। शाह ने कहा कि- पूरे देश में कई सर्वे किए गए हैं। राज्यों में कोई सरकार शुद्ध पानी देने के लिए तो कोई सड़क निर्माण में पहले नंबर पर है। कुछ सरकारें विद्युतीकरण में एक नंबर पर हैं। लेकिन केजीरवाल सरकार कहीं नहीं है। शाह ने तंज कसते हुए कहा- 'हां, वह झूठ बोलने वालों की लिस्ट में टॉप पर है।'
शाहीनबाग प्रदर्शन में नहीं हुई हिंसा
बता दें, सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन ( NRC ) के खिलाफ प्रदर्शन को 40 से ज्यादा दिन बीत गए हैं। प्रदर्शन में बैठे लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं। बच्चे और बुजुर्ग भी प्रदर्शन में शामिल हैं। इस कारण बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रदर्शन में शामिल बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसिलिंग की बात भी कही थी। प्रदर्शन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है।
आठ फरवरी को डाले जाएंगे वोट
गौर हो दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाने हैं। जबकि 11 फरवरी परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Updated on:
27 Jan 2020 02:16 pm
Published on:
27 Jan 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
