
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) प्रमुख शरद पवार ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मोदी सरकार पर पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रभावी लोग इमरान खान के खिलाफ भ्रामक सूचना फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान का दौरा किया है। वहां के लोग आतिथ्य सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ते। मोदी सरकार के बयानवीरों के उलट पाकिस्तानी यह मानते हैं कि भले ही वे अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए भारत नहीं जा सकते, लेकिन वो भारतीय को एक रिश्तेदारों के रूप में देखते हैं।
राजनीति लाभ लेना चाहती है मोदी सरकार
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि भारत के कुछ लोगों को कहना है कि पाकिस्तान में वहां लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। वहां के लोग इमरान सरकार से दुखी हैं। लेकिन यह सच नहीं है। इस तरह के बयान पाक में वास्तविक स्थिति को समझे बिना केवल राजनीतिक लाभ के लिए दिए जा रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की मंशा झूठ फैलाकर कश्मीर मुद्दे पर राजनीतिक लाभ हासिल करने की है।
अनुच्छेद 371 हटाने की अपील की
इससे पहले 14 सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार से अनुच्छेद 371 को हटाने की दिशा में काम करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र सरकार इस दिशा में कदम उठाती है तो वो सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि अनुच्छेद 371 के तहत पूर्वोत्तर के राज्यों को विशेष दर्जे का प्रावधान है। लेकिन यह जम्मू-कश्मीर से अलग है। हालांकि पवार ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कहा था कि सरकार को इसे खत्म करने से पहले लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था।
कश्मीरियों पर पहले विश्वास में ले सरकार
उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर एक आयोग का गठन किया गया था और हमने कहा था कि यदि आप इस पर कुछ करना चाहते हैं तो पहले आपको लोगों को विश्वास में लेना होगा। इसके हटने से लोग वहां पर जमीन खरीद सकेंगे क्योंकि इसके बने रहने से ऐसा नहीं हो सकता था उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए लोगों के बीच गलत जानकारी फैलाई जा रही है।
Updated on:
15 Sept 2019 09:08 pm
Published on:
15 Sept 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
