14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी की तारीफ करते हुए ये क्या कह गए शरद पवार, बोले- ये क्वालिटी मनमोहन सिंह में नहीं थी

पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने पीएम मोदी (PM Modi) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका स्वभाव ऐसा है कि एक बार जिस काम को हाथ में लेते हैं उसे खत्म करके ही छोड़ते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Dec 30, 2021

sharad_pawar.jpg

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं। ये हम नहीं, बल्कि हाल ही में शरद पवार ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा है। मराठी अखबार 'लोकसत्ता' द्वारा पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का ये भी कहना है कि ये अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलने की शैली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह में नहीं थी।


पीएम मोदी की कार्यशैली है अलग

मराठी अखबार 'लोकसत्ता' द्वारा पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद शरद पवार ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, "पीएम इस बात पर जोर देते हैं कि उनकी सरकार की नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और उनके सहयोगी एक साथ कैसे आ सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलने का एएक अलग तरीका है और वह शैली मनमोहन सिंह जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों में गायब थी।"

प्रशासन पर उनकी अच्छी पकड़

इसी कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने पीएम मोदी से जुड़े एक सवाल पर कहा था कि "उनका स्वभाव ऐसा है कि एक बार वो किसी कार्य को हाथ में लेते हैं, तो वो यह सुनिश्चित करते हैं कि जब तक वह (कार्य) पूरा नहीं हो जाता, तब तक वह नहीं रुकेगा। प्रशासन पर उनकी (पीएम मोदी) अच्छी पकड़ है और यही उनका मजबूत पक्ष है।"

यह भी पढ़ें: शरद पवार का केंद्र पर हमला, कहा- एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग


ये बात शरद पवार ने तब कही जब उनसे सवाल किया गया कि इन वर्षों में एक नेता के रूप में उन्होंने पीएम मोदी में क्या बदलाव देखे हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि "जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कोई असर नहीं पड़ेगा।"

इसके बाद जब शरद पवार से महाराष्ट्र में कुछ मंत्रियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "इस मामले में पीएम मोदी से पहले कभी बात नहीं की। और भविष्य में भी ऐसा कभी नहीं करेंगे।"

यह भी पढ़ें: शरद पवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस पर बरसीं ममता बनर्जी, कहा- खत्म हो गया यूपीए का अस्तित्व