
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने की किम-ट्रंक तारीफ, मोदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मुलाकात का भारत पर सीधा असर हो या न हो लेकिन बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इससे परेशान दिख रहे हैं। सिन्हा ने लगातार कई ट्वीट में सिंगापुर शिखर वार्ता और किम जोंग उन की चर्चा की लेकिन उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे।
किम की तारीफ, मोदी पर तंज
शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट कर किम जोंग उन के कामकाज की जमकर तारीफ करते हुए उन्हे अपने वादों पर खरा उतरने वाला बताया। बीजेपी नेता ने लिखा कि सभी की उम्मीदों के विपरीत उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपने कई परमाणु क्षमता वाले हथियारों को नष्ट कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने उनके सामने मुलाकात के लिए जो शर्त और वादे रखे थे किम ने उसे भी पूरा किया है, न कि हमारे कुछ बीजेपी नेताओं की तरह सिर्फ जुमलेबाजी की।
बैगर नाम लिए मोदी सरकार पर हमला
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के दिन शत्रुघ्न सिन्हा के तीन ट्वीट से कई सवाल खड़े होते हैं। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार का जिक्र नहीं किया है। एक अन्य ट्वीट में सिन्हा ने लिखा कि लिखा कि मीडिया रिपोर्ट से उन्हें पता चला है कि डोनाल्ड ट्रंप और किम के बीच होने वाली बैठक अब रद्द होने की कगार पर है, जो दुनिया के लिए अच्छा नहीं है।
ट्रंप-किम में मुलाकात जरूरी
बीजेपी सांसद ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन से अनुरोध किया है कि वो सिंगापुर में होने वाली शांति शिखर वार्ता को आगे बढ़ाएं और उसे मुकाम तक ले जाएं। ये बैठक पूरी दुनिया के विकास और मानवता के भविष्य के लिए अनिवार्य है। भगवान आप दोनों पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखे।
12 जून को हो सकती है ट्रंप-किम की मुलाकात
बता दें कि ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की प्रस्तावित मुलाकात पर हर रोज कुछ नया हो रहा है। कभी ट्रंप की ओर से इस मुलाकात को रद्द करने के संकेत दिए जा रहे हैं तो कभी बात बनने की उम्मीद नजर आ रही है। इसी कड़ी में अमरीकी राष्ट्रपति ने एकबार फिर किम से मुलाकात की उम्मीद जताई है।
Published on:
26 May 2018 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
