श्रीहरि ने कहा कि विदर्भ राज्य गठन के मुद्दे पर अगर राय ली जाए तो क्षेत्र के 80 प्रतिशत से अधिक लोग इसके पक्ष में वोट करेंगे। यही कारण है कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। श्रीहरि का समर्थन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विदर्भ राज्य आंदोलन समिति (वीआरएएस) की भावना के मुख्य स्रोत विक्रम बोके ने कहा कि पिछले साल अकोला, अमरावती, बांद्रा, चंद्रापुर, नागपुर और यावतमाल में किए गए एक छोटे से जनमत संग्रह से यह पता चला कि अलग राज्य की स्थापना के हक में कुल 97 लोगों ने वोट दिया।