17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे का भाजपा पर तंज- लद चुके कीचड के दिन, अब नहीं खिल पाएगा कमल

महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने BJP पर जमकर निशाना साधा मुंबई की वर्ली सीट से विधायक हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे

2 min read
Google source verification
n.png

,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना नेता और वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

आदित्य ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जैसा कि वे कहते हैं, 'कीचड होगा तो ही कमल खिलेगा', मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 'कीचड' के दिन लद चुके हैं और उनके इरादे अब फलीभूत नहीं होंगे।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आदित्य ठाकरे बुधवार को विधानसभा में बोले रहे थे।

मुंबई: शिवसेना नेता शेखर जाधव पर जानलेवा हमला, हॉस्पिटल में कराया भर्ती

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को काफी हंगामा हुआ। विपक्षी भाजपा व सत्तारूढ़ शिवसेना के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की हुई।

इसकी वजह से विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

अपने आक्रामक रुख को जारी रखते हुए भाजपा सदस्यों ने 'सामना' की रिपोर्ट के साथ प्रिंटेड बैनर लेकर विधानसभा भवन तक मार्च किया और बेमौसम बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे किसानों को 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता की मांग की।

दिल्ली: हाड कंपाने वाली ठंड की जद में राजधानी, कोहरे ने थामी ट्रैफिक की रफ्तार

निर्भया के मुजरिमों को तिहाड़ जेल ने थमाया अंतिम नोटिस, जानें कब लगेगी फांसी?

विधानसभा के भीतर कुछ सदस्यों ने पोस्टर लहराए और सदन के मध्य पहुंच गए और शिवसेना की पूर्व की मांग के तुरंत क्रियान्वयन की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सदन की कार्यवाही जारी रखने के लिए उन्हें अपनी सीट पर लौटने का आदेश दिया, लेकिन उन्होंने उनकी बात अनसुनी कर दी।

इस पर शिवसेना के कुछ विधायक भाजपा सदस्यों के पास पहुंच गए और उन्होंने उनसे पोस्टर छीनने की कोशिश की, जिससे काफी हंगामा, नारेबाजी और अव्यवस्था पैदा हुई।