28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना के निशाने पर भाजपा, सरकार गठन के लिए इन दलों के होगी मुख्य भूमिका?

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी असमंजस अभी बरकरार भाजपा को सरकार के लिए निमंत्रण दिए से सियासी संग्राम चरम पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा की तुलना हिटलर से की

2 min read
Google source verification
c.png

नई दिल्ली।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के दो हफ्ते बाद भी सरकार गठन को लेकर सियासी असमंजस अभी बरकरार है।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर भाजपा को सरकार गठन के लिए निमंत्रण दिए जाने के बाद सियासी संग्राम चरम पर पहुंच गया है।

भाजपा ने जहां आज कोर कमेटी की अहम बैठक बुलाई है। वहीं, शिवसेना ने भाजपा पर हमला बोला है। शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा की तुलना हिटलर से की है।

महाराष्ट्र में राज्यपाल के इस कदम से देश की राजनीति में आया भूचाल, शिवसेना विधायकों से मिलने पहुंचा यह नेता

दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे एक आर्टिकल में संजय राउत ने कहा कि 5 साल दूसरों को डर दिखाकर राज करने वाली टोली आज खुद ही डरी हुई है।

उन्होंने कहा कि लोगों को डराकर समर्थन नहीं मिलता। संजय राउत ने सरकारी एजेंसियों को भी निष्पक्ष काम करने की हिदायत दी।

सामना में संजय राउत ने लिखा है कि महाराष्ट्र दिल्ली का गुलाम नहीं है, इसलिए यहां की राजनीति केवल यहीं होनी चाहिए।

महाराष्ट्र में किसकी होगी सरकार? राज्यपाल के ऑफर के बाद भाजपा ने बुलाई कोर कमेटी की बैठक

संजय राउत ने लिखा कि इस बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे तय करेंगे। उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार का रोल महत्वपूर्ण साबित होगा।

अयोध्या विवाद: कांग्रेस ने किया SC के फैसले का स्वागत, कहा- मंदिर पर सियासत के द्वार बंद

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता के लिए संघर्ष चरम पर है। जबकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा भाजपा को सरकार गठन के लिए निमंत्रण दिए जाने के बाद सियासी सरगर्मी कहीं अधिक बढ़ गई है।


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग