1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना का मोदी सरकार पर वार, ‘अहमदाबाद में नमस्ते, दिल्ली में हिंसा’

Delhi Violence पर Shivsena का बड़ा बयान Modi Govt पर साधा निशाना 1984 के जख्मों को कर दिया ताजा

2 min read
Google source verification
Sanjay Raut

शिवसेना नेता संजय राउत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में लगातार चौथे दिन भी हिंसा जारी है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 तक पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर सियासत भी गर्मा गई है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर विरोध-प्रदर्शन की बीच दिल्ली में भड़की हिंसा ( Delhi voilence ) पर शिवसेना ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।

शिवसेना ने दिल्ली की इस भयावह स्थिति को एक डरावनी फिल्म करार देते हुए कहा कि इसने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के जख्मों को एक बार फिर ताजा कर दिया।

पिता रतन लाल की मौत से बेखबर बेटा विरेल, उन्हें दिखाने के लिए बना रहा घरौंदा

पहले राजधानी इतनी बदनाम नहीं हुई
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब प्रेम का संदेश देने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे तब उसकी सड़कों पर खून-खराबा मचा था और इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी की कभी इतनी बदनाम नहीं हुई थी।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में अफसोस जताया कि ऐसे समय दिल्ली में ट्रंप का स्वागत किया गया जब उसकी सड़कों पर खून-खराबा मचा था।

1984 के दंगों का जख्म हरा कर दिया
हिंसा सीधे तौर पर यह संदेश देती है कि केन्द्र सरकार दिल्ली में कानूव एवं व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही। शिवसेना ने कहा कि दिल्ली में हिंसा भड़की। लोग डंडे, तलवार, रिवाल्वर लेकर सड़कों पर आ गए, सड़कों पर खून बिखरा था।

दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर कपिल मिश्रा ने किया सबसे ब़ड़ा खुलासा

दिल्ली में स्थिति एक डरावनी फिल्म की तरह थी, जिसने 1984 के सिख विरोधी दंगों के जख्मों को हरा कर दिया।

शिवसेना ने कुछ भाजपा नेताओं की धमकी और चेतावनी की भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्पष्ट किए जाने की जरूरत है कि दिल्ली के मौजूदा दंगे के लिए कौन जिम्मेदार है। क्योंकि बीजेपी अब भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताती है।