
#GotraPolitics: राहुल गांधी के बाद स्मृति ईरानी ने बताया पूरे खानदान का गोत्र
नई दिल्ली। चुनावी मौसम में राजनेता विकास के मुद्दे भूलाकर अब एक साथ जाति और गोत्र की राजनीति पर उतर आए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब मोदी कैबिनेट की कद्दावर मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना गोत्र बताया है। इसके साथ ही वे अपना और अपने परिवार का गोत्र बताने वाली दूसरी भारतीय राजनेतात बन गईं।
यूजर ने पूछा- क्या है ईरानी का गोत्र
दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने ईरानी को टैग करते हुए पूछा कि क्या मैं स्मृति ईरानी जी और उनके पति व बच्चों का गोत्र जान सकता हूं। क्या वह सिंदूर धार्मिक वजहों से लगाती हैं या सिर्फ फैशन ?
स्मृति ईरानी ने बताया पूरे खानदान का गोत्र
ट्विटर यूजर के इस सवाल पर स्मृति ईरानी ने अपना ही नहीं बल्कि पिता, दादा, परदादा समेत अपने पति और बच्चों का गोत्र भी बताने लगीं। उन्होंने लिखा कि मेरा गोत्र कौशल है जैसा कि मेरे पिता का है, उनके पिता का है और उनके पिता का है। मेरे पति और बच्चे पारसी हैं, इसलिए उनका गोत्र नहीं है। मैं हिंदू धर्म में विश्वास करती हूं और इसीलिए सिंदूर लगाती हूं।'
गोत्र बताने के बाद दी सफाई
इसके थोड़ी ही देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर अपने पिछले ट्वीट पर स्पष्टीकरण दिया। सार्वजनिक सूचना- सार्वजनिक रुप से पूछे गए सवाल (कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई गुस्से में है।) का जवाब देना मेरी जिम्मेदारी है, हालांकि एक भारतीय होने के नाते मैं गर्व से कहती हूं कि , 'मेरा धर्म हिंदुस्तान है, मेरा कर्म हिंदुस्तान है, मेरी आस्था हिंदुस्तान है, मेरा विश्वास हिंदुस्तान है।
राहुल गांधी भी बता चुके हैं अपना गोत्र
बता दें कि मध्य प्रदेश के चुनावी सभा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा था, 'हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं क्या गोत्र है आपका? इसके बाद राजस्थान में राहुल गांधी ने बीजेपी के हमले का जवाब दिया। पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर दर्शन के दौरान पुजारी ने कांग्रेस अध्यक्ष से उनका गोत्र पूछा तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया। राहुल ने बताया कि वह कौल (कश्मीरी) ब्राह्मण हैं और दत्तात्रेय उनका गोत्र है।
Published on:
28 Nov 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
