29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद में उठा सोनभद्र का मुद्दा, कांग्रेस सांसदों का योगी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल

Sonbhadra Murder Case: मोदी और योगी सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद संसद में एकजुट हुआ विपक्ष गुरुवार को यूपी के सोनभद्र में हुई थी 10 लोगों की हत्या

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 22, 2019

sonbhadra case

नई दिल्ली। यूपी के सोनभद्र कांड ( Sonbhadra Murder Case ) का मामला आज संसद में भी गरमाया। कांग्रेस सांसदों ने सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठाते हुए योगी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं कांग्रेस सांसदों ने प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस द्वारा रोकने को लेकर नारे भी लगाए।

पढ़ें- सोनभद्र नरसंहार: आदिवासियों को विरासत में मिला है जमीनी विवाद

ऐसा लगता है कि कांग्रेस सांसदों को सोनभद्र का मुद्दा प्रियंका गांधी के ( Sonbhadra Murder Case Issue Rise In parliament ) हस्तक्षेप के बाद आज याद आया।

शुक्रवार और शनिवार को सोनभद्र मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था।

लेकिन, दिल्ली में कांग्रेस के किसी भी नेता ने संसद के अंदर इस मुद्दे को नहीं उठाया।

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक और सोनभद्र हत्याकांड के मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट है। विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ भी नारे लगाए।

पढ़ें- योगी बोले, सोनभद्र नरसंहार की जड़ में सपा और कांग्रेस, दोषियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

वहीं, सोमवार को प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस सांसदों ने इस मुद्दे को संसद में उठाया। सांसदों ने सदन के अंदर और बाहर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्यायिक जांच की मांग की।

गौरतलब है कि सोनभद्र में एक ही परिवार के 10 लोगों की हत्या का मामला बीते सप्ताह गुरुवार को सामने आया था।

हालांकि कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में गुरुवार और शुक्रवार को यह मुद्दा नहीं नहीं उठाया।

जबकि शुक्रवार दोपहर 12 बजे ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोनभद्र पहुंच कर यूपी सरकार के खिलाफ हमला ( Priyanka Gandhi Attack On Yogi Government In Sonbhadra Murder Case ) बोल दिया था।

वह शुक्रवार और शनिवार 2 दिन तक यूपी में डटी रहीं और जब तक वह पीड़ित परिवारों से नहीं मिलीं, वापस नहीं गईं।

उन्होंने योगी सरकार को खुलकर चुनौती दी। योगी सरकार ने प्रियंका के दौरे के बाद पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया।


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग