
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी बीजेपी नेता जेपी नड्डा (JP Nadda) को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वामी ने सोमवार को कहा कि जेपी नड्डा का पार्टी का अध्यक्ष बनना अब तय है। ऐसा पार्टी की ओर से घोषणा के बाद इसके ट्विटर पर ट्रेंड करने की वजह से है।
बता दें कि भाजपा के आधिकारिक हैंडल से कहा गया है कि सोमवार अपराह्न् 2.30 बजे तक पार्टी का नया अध्यक्ष बनना तय है और नड्डा को निर्विरोध चुना जाएगा। इस पर ट्वीट करते हुए स्वामी ने नड्डा के कार्यभार संभालने का स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि उनका कार्यकाल उनके स्वभाव को देखते हुए सबसे अधिक सामंजस्यपूर्ण होगा।'
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नामांकन के साथ जे.पी. नड्डा का अब अध्यक्ष बनना तय है। इस पोस्ट को 1.3 हजार बार रिट्वीट किया गया और 9.3 हजार लाइक मिले हैं। नड्डा व पार्टी को बहुत सारी शुभकामनाएं भी दी गईं। भाजपा की ओर से नड्डा को नए अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने की आधिकारिक घोषणा के बाद ट्विटर पर जेपीनड्डा ट्रेंड करने लगा।
Updated on:
20 Jan 2020 03:06 pm
Published on:
20 Jan 2020 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
