नई दिल्ली। 1984 सिख दंगों को लेकर शिरोमणी अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामले को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नार्को टेस्टा कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ एसआईटी गठित करने की भी मांग की है। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की है।
सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि मुख्य गुनहगारों को सजा मिलना जरूरी है, मंगलवार को आए फैसले के बाद पीड़ितों में उम्मीद जरूर जगी है कि एक दिन उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। सुखबीर ने कहा कि जिस वक्त दंगे हुए थे उस समय राजीव गांधी सत्ता में थे।