28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु: एआईएडीएमके सांसद एस राजेंद्रन की कार एक्सीडेंट में मौत, दौड़ी शोक की लहर

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के नेता और सांसद एस राजेंद्रन की एक कार एक्सीडेंट में मौत घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजेंद्रन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। खबर लगते ही राजेंद्रन के घर पर नेताओं समेत जानी मानी हस्तियों का तांता लगना शुरू हो गया।

2 min read
Google source verification
Tamil Nadu

तमिलनाडु: एआईएडीएमके के सांसद एस राजेंद्रन की कार एक्सीडेंट में मौत, दौड़ी शोक की लहर

नई दिल्ली। तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के नेता और सांसद एस राजेंद्रन की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। यह घटना विलुप्पुरम के तिंडीवनम की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजेंद्रन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह घटना आज यानी शनिवार तड़के की बताई जा रही है। वहीं, एआईएडीएमके नेता की मौत की घर से सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया। खबर लगते ही राजेंद्रन के घर पर नेताओं समेत जानी मानी हस्तियों का तांता लगना शुरू हो गया।

कश्मीरः अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, घाटी में सुरक्षाबलों की 100 कंपनियां तैनात

पुलवामा अटैक के समय जिम कॉर्बेट पार्क में मोबाइल से तस्वीरें खींच रहे थे पीएम मोदी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

तमिलनाडु के विल्लुपुरम से सांसद निर्वाचित

आपको बता दें कि राजेंद्रन 2014 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु के विल्लुपुरम से सांसद निर्वाचित हुए थे। एस राजेंद्रन मद्रास यूनिवर्सटी से तमिल लिटरेचर में ग्रेजुएट थे। राजेंद्रन को विल्लुपुरम से निर्वाचन होने के बाद रासायन व ऊर्वरक पर गठित स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया था। इसके साथ ही वह नागरिक उड्यन मंत्रालय की कंस्ल्टेटिव कमेटी के मेंबर के रूप में भी काम कर चुके हैं।

कांग्रेस में शामिल होने की खबर को डीएस हुड्डा ने किया खारिज, सर्जिकल स्ट्राइक के रहे थे 'हीरो'

पुलिस ने यह जानकारी दी। वह 62 वर्ष के थे। विलुप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए राजेंद्रन अपनी कार से यात्रा कर रहे थे, तभी कार डिवाइडर से टकरा गई। लोकसभा सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चालक सहित तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राजेंद्रन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी और विलुप्पुरम के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।