
भाजपा नेता तरुण चुघ ने पंजाब के राज्यपाल को लिखा खत, सिद्धू के खिलाफ कर्रवाई की मांग की
नई दिल्ली। अमरिंदर सिंह सरकार ( Amrinder singh Government ) में ऊर्जा मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ( Power minister Navjot Singh Sidhu ) का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पंजाब भाजपा राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ( BJP Rashtriya Mantri Tarun Chugh ) ने प्रदेश के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ( Governor VP Singh Badnaur ) को एक खत लिखकर सिद्धू द्वारा ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी न संभालने से उत्पन्न संवैधानिक संकट की ओर ध्यान दिलाया है।
भाजपा नेता ने राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले को संज्ञान लेते हुए सिद्धू के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।
अभी तक सिद्धू ने नहीं संभाला कामकाज
भाजपा नेता तरुण चुघ ( BJP Leader Tarun Chugh ) ने राज्यपाल को लिखे खत में बताया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( CM Amrinder Singh ) ने एक महीने पहले मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया था। बदलाव के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को ऊर्जा एवं नवीकरणीय मंत्रालय ( Power and Renewable minister ) की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन सिद्धू ने एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के पश्चात भी कामकाज नहीं संभाला है।
सिद्धू के इस रवैये से ऊर्जा मंत्रालय का काम एक महीने से प्रभावित है। पंजाब में गर्मी के मौसम में अघोषित बिजली कटौती और महंगी दरों से जनता परेशान है।
मुख्यमंत्री की परवाह नहीं करते सिद्धू
भाजपा नेता तरुण चुघ ( BJP Leader Tarun Chugh ) ने राज्यपाल को लिखा है कि जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ) अज्ञातवास में चल गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार का मंत्री खुलेआम मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करने से मना कर रहा है। साथ ही आवंटित विभाग की जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं ।
Updated on:
09 Jul 2019 09:56 am
Published on:
09 Jul 2019 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
