
तेजस्वी यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) को लेकर बिहार में सियासी माहौल गर्म है। जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आते जा रहा है, सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। उम्मीदवारों की लगातार घोषणा हो रही है। वहीं, दूसरे चरण के लिए नामांकन ( Nomination ) प्रक्रिया का दौर भी लगातार जारी है। इसी कड़ी आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने अपनी परंपरगात सीट वैशाली के राघोपुर ( Raghopur ) विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव यहां से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर तेजस्वी का मुकाबला बीजेपी के सतीश यादव से है।
तेजस्वी यादव ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने जिला समाहरणालय में आज नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। राघोपुर सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, 2010 में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी इस सीट से चुनाव लड़ी थी। लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, 2015 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने यहां से जीत हासिल की थी। इस बार तेजस्वी यादव का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार सतीश यादव से है। सतीश यादव भी इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। सतीश यादव ने 2010 विधानसभा चुनाव में राबड़ी देवी को हराया था। लिहाजा, इस बार यह सीट काफी VIP है। क्योंकि, चर्चा ये है कि पिछली बार इस सीट से जीत हासिल कर चुके तेजस्वी को सतीश यादव से जोरदार टक्कर मिलने वाला है।
1995 लालू परिवार यहां लड़ रहा है चुनाव
गौरतलब है कि 1995 में पहली बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यहां से चुनाव लड़ा था। लालू प्रसाद यहां से लगातार दो बार चुनाव जीते। इसके बाद उन्होंने राघोपुर सीट से अपनी पत्नी को उतारने का फैसला किया। 2005 के विधानसभा चुनाव में राबड़ी देवी ने यहां से जीत हासिल की। लेकिन, 2010 के विधानसभा चुनाव में सतीश यादव से उन्हें करारी शिकस्त मिली। हालांकि, इस हार का बदला तेजस्वी यादव ने 2015 में सतीश यादव को हराकर ले लिया था। यहां आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव से पहले इस सीट से उदय नारायण चुनाव लड़ते थे। उन्होंने 1980 से लेकर 1995 तक यानी तीन बार इस सीट से जीत हासिल की। इसके बाद से इस सीट पर लालू प्रसाद के परिवार का कोई न कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है। अब देखना ये है कि 2020 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव अपनी जीत बरकरार रखते हैं या फिर कुछ और परिणाम सामने आता है।
Published on:
14 Oct 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
