
मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड़: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से की एक और मित्री को हटाने की मांग
नई दिल्ली।बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक और विधायक का इस्तीफा मांगा है। मंत्री का नाम लिए बगैर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंत्री और मुजफ्फरपुर से विधायक को बर्खास्त करने की मांग की।
तेजस्वी की चेतावनी
तेजस्वी यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस मामले में मंत्री की संलिप्तता उजागर करेंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्हेंने कहा, 'अगर नीतीश कुमार और (उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता) सुशील मोदी ने उनको बर्खास्त नहीं किया तो हम वैसे ही मामले में उनकी संलिप्तता उजागर करेंगे जैसे मंजू वर्मा के मामले में हमने किया।' बता दें कि मुजफ्फरपुर कांड को लेकर नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर है।
तेजस्वी यादव का ट्वीट
वहीं, तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार से इस दूसरे मंत्री को तुरंत पद से हटाने की मांग करता हूं जिनके मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ गहरे संबंध हैं। नीतीश जी और सुशील मोदी इस मंत्री को तुरंत पद से हटा दें वरना हमें दोबारा एक और मंत्री को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करना होगा, आप जानते हैं मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं।'
एक विधायक ने पहले ही दे दिया इस्तीफा
गौरतलब है मुजफ्फरपुर स्थित शेल्टर होम में कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्कर्म को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। मामले में बिहार सरकार में मंत्री रहीं मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि उनके पति पर आरोपी ब्रजेश ठाकुर से करीबी संबंध होने के आरोप लगे हैं। अब तेजस्वी ने एक और मंत्री का इस्तीफा यादव ने मांगा है, हालांकि उन्होंने मंत्री का नाम ना लेते हुए कहा है कि नीतीश कुमार जानते हैं कि वो किसके बारे में कह रहे हैं।
Published on:
19 Aug 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
