सीबीआई की ओर से आरोपित बनाने के बाद जदयू भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने और नीतीश की साफ छवि की लगातार दुहाई दे रहा है। दोनों दलों का दावा है कि महागठबंधन अटूट है पर जदयू भ्रष्टाचार को लेकर झुकने को तैयार नहीं। पूरे प्रकरण में कांग्रेस पहले लालू और फिर नीतीश को साध रही है। कांग्रेसियों को आशंका है कि यदि कोई रास्ता नहीं निकला तो महागठबंधन का भविष्य दांव पर लग जाएगा और भाजपा फायदा उठा ले जाएगी। भाजपा इस मसले पर आक्रामक बनी हुई है, जबकि लालू और नीतीश मौन साधे हुए हैं। राजद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव के चारा घोटाले में पेशी से वापस लौटने पर रविवार को इस बाबत कोई निर्णय संभव है।