23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे भाई तेजस्‍वी को सबसे ज्‍यादा चाहते हैं तेजप्रताप, आज जन्‍मदिन की बधाई देने आ सकते है सामने

तेजस्‍वी को जन्‍मदिन की बधाई देने के लिए तेज आज पटना वापस लौट सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Tejaswi yadav

छोटे भाई तेजस्‍वी को चाहते हैं तेजप्रताप, आज जन्‍मदिन की बधाई देने आ सकते है सामने

नई दिल्‍ली। पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से नाराज लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पिछले कई दिनों से घर से दूर हैं। वो कहां हैं इस बात की जानकारी घरवालों को भी सही-सही नहीं है। पत्‍नी के साथ पहली दिवाली मनाने के लिए भी वो घर नहीं लौटे। लेकिन आज उनके सबसे चहेते और छोटे भाई तेजस्‍वी यादव का जन्‍मदिन है। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि भाई को जन्‍मदिन की बधाई देने के लिए पटना वापस लौट सकते हैं। हालांकि यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है।

तेजप्रताप की बढ़ी मुश्किलें, नहीं है कुंडली में ऐश्‍वर्या से तलाक का योग

तेजस्‍वी को प्‍यार से तरुण कहते हैं तेज
तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजप्रताप यादव को प्‍यार से तरुण कहकर बुलाते है। तेजस्‍वी का यह उपनाम उन्‍होंने ही रखा हुआ है। उसी का आज जन्‍मदिन है। लेकिन अपने दाम्पत्य जीवन में चल रही उथलपुथल से परेशान तेजप्रताप इन दिनों घर से दूर हैं। इसका असर लालू परिवार पर सीधे देखने को मिल रहा है। हर खास मौके पर साथ रहने वाले दोनों भाई आजकल अलग-अलग नजर आते हैं। बड़े भाई के बिना तेजस्वी की दिवाली भी इस बार अच्‍छी नहीं रही। दिवाली के पहले ही तेजस्वी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। तेजस्वी पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हैं। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि वो वृंदावन से विंध्‍याचल चले गए हैं। इसके बावजूद इस बात की संभावना ज्‍यादा है कि आज वो सबके सामने आ जाएं।

भाई को अर्जुन और खुद को सारथी बताते हैं तेज
आपको बता दें कि पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने का ऐलान कर चुके तेजप्रताप यादव बार-बार परिवार के कई करीबियों पर भाई-भाई को लड़ाने का आरोप लगाते रहे हैं। तेजप्रताप ने इसके लिए खुले तौर पर मोर्चा भी खोला। उन्‍होंने अपने घरवालों पर भी आरोप लगाया है कि घर का एक भी व्‍यक्ति इस मुद्दे पर उनका साथ देने को तैयार नहीं है। इसके बावजूद अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर वह बार-बार एक ही बात दोहराते हैं कि उनका छोटा भाई अर्जुन है और मैं उसका सारथी कृष्ण। तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच रिश्तों में जब भी खटास की खबरें आईं बड़े भाई ने इसे सिरे से खारिज किया। छोटे भाई तेजस्वी के हर जन्मदिन पर आधी रात को केक कटवाने वाले तेजप्रताप यादव के बारे में माना जा रहा है कि वह शुक्रवार को अपने भाई का जन्मदिन साथ में मनाएंगे।