28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में बताएं, आखिर आजाद की प्रतिमा हटाकर क्यों लगा रहे हैं अर्जुन सिंह की मूर्ति

प्रतिमा विवाद: शहीद आजाद के पौत्र का धरना, इधर हाईकोर्ट की सख्ती, मांगा जवाब

2 min read
Google source verification
24 घंटे में बताएं, आखिर आजाद की प्रतिमा हटाकर क्यों लगा रहे हैं अर्जुन सिंह की मूर्ति

24 घंटे में बताएं, आखिर आजाद की प्रतिमा हटाकर क्यों लगा रहे हैं अर्जुन सिंह की मूर्ति

भोपाल. शहीद चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद तिवारी ने समर्थकों के साथ सोमवार को लिंक रोड एक स्थित नानके पेट्रोल पम्प के पास आजाद प्रतिमा स्थल पर दिनभर धरना-उपवास किया। वे नानके पेट्रोल पम्प के सामने पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने का विरोध कर रहे थे। दिनभर चले उपवास कार्यक्रम में शासन-प्रशासन की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। धरना समाप्त होने पर शाम को एसडीएम आए और राज्यपाल के नाम ज्ञापन लेकर रवाना हो गए।

इसके पूर्व सुबह दस बजे अमित आजाद तिवारी ने धरना-उपवास शुरू किया। इस दौरान वंदे मातरम् और शहीदों के जयकारे लगते रहे। धरना स्थल पर शहर के तमाम लोग मिलने पहुंचे, पर न तो शासन और न ही राजनीतिक दलों के सदस्य यहां आए। तिवारी का कहना है कि सोमवार शाम पांच बजे तक किया गया उपवास और धरना सांकेतिक था। लोगों को बताना था कि किस तरह देश में शहीदों का अपमान हो रहा है।

इस मौके पर दिल्ली की संस्था शहीद सम्मान के संयोजक हरपाल राणा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 19 दिसंबर अमर शहीद रोशन सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां के शहीदी दिवस पर बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। धरना स्थल पर भारत स्वाभिमान के मप्र प्रभारी राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र मिश्र, अवधेश, धर्मवीर मिश्र, तरुण चौहान, हरजन संस्थान भोपाल से विशाल ओझा, दिनेश, अंशुल चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हाईकोर्ट ने पूछा- सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के बावजूद ऐसा क्यों हो रहा है?
जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव से पूछा है कि भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र में जिस जगह से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटा दी गई थी, उसी जगह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुनसिंह की मूर्ति कैसे लगाई जा रही है? जस्टिस संजय यादव व जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने पूछा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के बावजूद ऐसा क्यों हो रहा है? उपमहाधिवक्ता से कहा गया कि वे चौबीस घंटे के अंदर मुख्य सचिव से इस संबंध में निर्देश लेकर जवाब पेश करें। राइट टाउन, जबलपुर निवासी अधिवक्ता ग्रीष्म जैन ने यह याचिका दायर कर कहा कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए भोपाल के टीटी नगर लिंक रोड स्थित नानके पेट्रोल पंप चौक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की दस फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई है। यह मूर्ति बीच चौराहे पर लगाई गई है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में सड़क या सरकारी जगह पर नेताओं की मूर्ति लगाना प्रतिबंधित कर रखा है।

हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने भी राज्य के चीफ सेक्रेटरी को इस आदेश का पालन करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद तीन साल पूर्व जिस जगह से यातायात और ट्रैफिक व्यवस्था का हवाला देते हुए अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाई गई थी, वहां फिर मूर्ति लगाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन व अवमानना है। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार की ओर से उपस्थित उपमहाधिवक्ता प्रवीण दुबे को निर्देश लेकर जवाब देने को कहा।