नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को समन जारी करने वाली जज गोमती मनोचा का कुछ दिनों पहले ट्रांसफर कर दिया गया था। वो तीस हजारी कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के पद पर थीं। उनकी जगह जस्टिस लवलीन को नियुक्त किया गया। गोमती मनोचा वही जज हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा था। केजरीवाल पर मई 2014 में नितिन गडकरी ने मानहानी का दावा किया था। इस मामले की सुनवाई जस्टिस मनोचा ही कर रही थीं। उन्होंने इस मामले की सुनवाई करते हुए केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया था।