
Mann Ki Baat
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मन की बात में हरियाणा हिंसा पर चिंता जताई। पीएम मोदी ने कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हिंसा ना देश बर्दाश्त करेगा और कोई सरकार बर्दाश्त करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आस्था के नाम पर किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अगर कोई कानून हाथ में लेता है तो कानून दोषियों को सजा देगा । उन्होंने कहा कि अहिंसा परमो धर्म । इस दौरान पीएम मोदी ने गणेश उत्सव पर सभी को बधाई दी। साथ ही ईद उल जूला की भी उन्होंने बधाई दी।
Those who take the law in their hands or take to violence will not be spared, whoever they are: PM Modi
— ANI (@ANI) 27 August 2017
गांधी जयंती पर देश को चमका दें
पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान पर कहा कि 2 अक्टूबर से 15 दिन पहले देश में स्वच्छता को लेकर मुहिम बनाएं और गांधी जयंती पर देश को चमका दें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद गंदगी फैल जाती है। इसे साफ करने के लिए श्रमदान करें और जनआंदोलन बनाएं।
सोमवार को खेल का नया पोर्टल लॉन्च
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब और ईमानदारी पर शक नहीं करें। लोग रेस्टोरेंट और होटल में जाते हैं तो बिल तक नहीं देखते और छोटे-छोटे दुकान दार से मोलभाव करते हैं। उनकी ईमानदारी पर हमें शक नहीं करनी चाहिए। मन की बात में पीएम मोदी ने खेल पर बोलते हुए कहा कि 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस खेल दिवस पर नई पीढ़ी को खेल से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर पर नहीं खुले मैदान में खेले। पीएम मोदी ने कहा कि खेल से जुड़ने के लिए विशेष पोर्टल है। उन्होंने कहा कि सोमवार को खेल मंत्रालय नया खेल पोर्टल लॉन्च करेगा। उन्होंने एक वाकया सुनाया। नेवी में काम करने वाली 6 बेटियों की ताकत को बताते हुए कहा कि ये सभी बेटियां छोटी से नाव लेकर विश्व भ्रमण पर निकली है। इस पर देश को गर्व है।
Playing in field over play stations, play sports on the computer but go out and play first: PM Modi
— ANI (@ANI) 27 August 2017
शिक्षक दिवस पर बदलाव का लें संकल्प
5 सितंबर को शिक्षकत दिवस मनाते हैं। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति राधाकृष्ण शिक्षक होते हुए भी शिक्षक बने रहे। तो शिक्षक दिवस पर हम सभी को बदलाव करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान का आनंद जगाना ही शिक्षक का गोल है। उन्होंने कहा कि बदवाल में शिक्षक की भूमिका अहम होती है। टीच टू ट्रांसफार्म के मंत्र के साथ आगे बढ़े।
This teachers's day let us pledge that we will teach to transform, educate to empower and learn to lead: PM Modi
— ANI (@ANI) 27 August 2017
35 वें मन की बात संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि जन धन योजना दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।
'मन की बात' का 35वां संस्करण
आपको बता दें कि यह प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 35वां संस्करण है। इस कार्यक्रम को सुनने के लिए देशभर में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्रों में खास तैयारी की गई थी।
बाढ़ के चलते बिगड़े हालातों पर जताई थी चिंता
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के 34वें एपिसोड में अपनी बातें देशवासियों के सामने रखी थी। इस दौरान कई राज्यों में बाढ़ के चलते बिगड़े हालातों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके अलावा पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर देश की जनता के सकारात्मक रूख को लेकर बात की थी। उन्होंने त्योहारों को आर्थिकी से जोड़ा, तो देश की बेटियों के क्रिकेट विश्वकप में शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की।
Published on:
27 Aug 2017 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
