
पश्चिम बंगाल में रैली के बाद अमित शाह को टीमएसी ने दी 72 घंटे की मोहलत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अपनी जमीन तलाश रही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने शनिवार को कोलकाता में एक रैली की। रैली शुरू होने से पहले ही विवादों में रही, सड़कों पर एक तरफ तो वापस जाओ के पोस्टर लगे तो दूसरी तरफ भाजपाईयों की बस पर भी हमले की खबर आई। आखिरकार शाह ने रैली को संबोधित किया, लेकिन इस संबोधन के तुरंत बाद टीएमसी ने बड़ा कदम उठाया। टीएमसी ने शाह को 72 घंटे की मोहलत देते हुए माफी मांगने को कहा है।
इसलिए शाह को टीएमसी ने दी मोहलत
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी रैली में बंगाल से टीएमसी को उखाड़ फेंकने की बात कही थी। यही नहीं एनआरसी की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह ममता बनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इसलिए एनआरसी का विरोध कर रही हैं क्योंकि घुसपैठिए तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक हैं। बस यहीं से भाजपा और टीएमसी के बीच नई जंग शुरू हो गई।
टीएमसी का पलटवार
भाजपा अध्यक्ष शाह का ये बयान टीएमसी को नागवार गुजरा और पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पटलवार करते हुए कहा कि अमित शाह बंगाल की संस्कृति नहीं जानते। जो कुछ भी उन्होंने कहा है वो टीएमसी नहीं बल्कि बंगालियों का अपमान है। उन्होंने अमित शाह की रैली को फ्लॉप बताते हुए उन्हें माफी मांगने का अल्टीमेटम दे डाला है। डेरेक ने शाह को माफी मांगने के लिए मात्र 72 घंटे की मोहलत दी है।
आपको बता दें कि अमित शाह ने अपनी रैली में बंगाल में क्रांति लाने की बात कहते हुए परिवर्तन लाने का भरोसा दिया। उन्होंने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि 'कार्यकर्ताओं की हत्या करके कोई बच नहीं सकता है। मैं यहां आए लोगों से अपील करता हूं कि यहां से टीएमसी को उखाड़ फेंकना है।
Published on:
12 Aug 2018 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
