scriptTMC will focus on bengali speaking voters in tripura, Abhishek Banerjee to visit the state | अब इस राज्य में बीजेपी के खिलाफ तैयारी कर रही TMC, अभिषेक बनर्जी के दौरे से पहले दिखा पोस्टर वार | Patrika News

अब इस राज्य में बीजेपी के खिलाफ तैयारी कर रही TMC, अभिषेक बनर्जी के दौरे से पहले दिखा पोस्टर वार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2021 12:55:39 pm

पश्चिम बंगाल में जीत के बाद टीएमसी नेताओं के हौसले बुलंद, अब बंगाली भाषियों के जरिए बीजेपी को हराने के लिए झोंक रहे पूरी ताकत

West Bengal CM Mamata Banerjee
TMC Chief Mamata Banerjee
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में बीजेपी ( BJP ) से मिली शानदार जीत से लबरेज तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) अब अपने पैर पसारने में जुटी है। बंगाल के बाद ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा ( Tripura ) में भी बीजेपी को झटका देने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि त्रिपुरा में बंगाली भाषियों का वोट बंटोरने के लिए ममता ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के बड़े नेता त्रिपुरा का दौरा कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.