13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिपुरा: TMC नेता सयोनी घोष गिरफ्तार, कल दिल्ली में होंगे विरोध प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस नेता सयोनी घोष को हत्या की कोशिश के आरोप में त्रिपुरा में गिरफ्तार किया गया है। सयोनी के खिलाफ धारा 307 और 153 के तहत मामला दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Singh

Nov 21, 2021

tmc youth wing leader saayoni ghosh arrested in tripura

tmc youth wing leader saayoni ghosh arrested in tripura

नई दिल्ली। युवा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सयोनी घोष को हत्या की कोशिश के आरोप में त्रिपुरा में गिरफ्तार किया गया है। उन पर एक बीजेपी कार्यकर्ता को जान से मारने का प्रयास करने का आरोप है। सयोनी के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 153 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सायोनी घोष ने एक जनसभा में कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचलने की कोशिश की। इस मामले में अगरतला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

सयोनी को जमानत मिलना मुश्किल
जानकारी के मुताबिक टीएमसी नेता सयोनी को कल यानि सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां टीएमसी उनकी जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है। माना जा रहा है कि फिलहाल सयोनी को जमानत मिलना मुश्किल है क्योंकि धारा 307 में बाहर से जमानत मिलना मुश्किल है। ऐसे में सयोनी को कुछ दिन जेल में बिताने पड़ सकते हैं।

पार्टी ने इस संबंध में जानाकरी देते हुए बताया कि सयोनी त्रिपुरा के एक होटल में रुकी हुई थीं। वहीं करीब 11 बजे पुलिस होटल में पहुंची, यहां से पुलिस सयोनी को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने सयोनी को गिरफ्तार कर लिया है। टीएमसी का कहना है कि त्रिपुरा पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाईं। अभिषेक बनर्जी ने इससे संबंधित कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं।

यह भी पढ़ें:सिर्फ जय श्री राम का नारा लगाना ही काफी नहीं, राम भक्तों को RSS चीफ ने दिया ये संदेश

टीएमसी का कहना है कि पुलिस राज्य सरकार के दवाब में काम कर रही है। पहले बीजेपी के लोगों ने हम पर हमला किया फिर पुलिस ने कार्रवाई भी टीएमसी नेताओं पर ही कर दी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अभिषेक बनर्जी ने त्रिपुरा जाने का ऐलान किया है। वहीं टीएमसी सासंद त्रिपुरा हिंसा को लेकर दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।