
नई दिल्ली। तेलुगु फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री माधवी लता ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में वो बीजेपी में शामिल हुईं। अपने 10 साल के फिल्मी करियर में माधवी लता ने करीब सात फिल्मों में काम किया है। लेकिन अब वो राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं।
बीजेपी में शामिल होने पर जताई खुशी
बीजेपी में शामिल होने के बाद 30 साल की माधवी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आखिरकार मैं बीजेपी में शामिल हो ही गई। केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होना मेरे लिए खुशी की बात है।
कास्टिंग काउच पर दिया था बड़ा बयान
कास्टिंग काउच पर अपने बयानों को लेकर टॉलीवुड की अभिनेत्री माधवी पिछले दिनों चर्चा में आई थीं। उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कास्टिंग काउच होता है। इसे लेकर उन्होंने एक डायरेक्टर पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।
Published on:
05 May 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
