23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शपथ लेने से पहले उद्धव ठाकरे ने किया भाई को फोन, शामिल होने का दिया न्योता

Maharashtra Politics शाम ठीक 6.40 पर शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे समारोह में शामिल होने के लिए दिग्गजों को दिया न्योता राज ठाकरे को उद्धव ने खुद किया फोन

less than 1 minute read
Google source verification
thackeray-family-875.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 28 नवंबर का दिन काफी अहम बन गया है। क्योंकि लंबी जद्दोजहद और जोड़-तोड़ के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो रहा है। ठाकरे परिवार का पहला सदस्य उद्धव ठाकरे बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है।

यही वजह है कि उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह को एक भव्य जलसे के तौर पर प्रस्तुत करने की तैयारी है। देशभर के तमाम दिग्गज नेताओं को इस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है। तमाम दिग्गजों के बीच उद्धव ठाकरे ने पर्सनली जिस नेता को फोन किया है वो है उनका भाई राज ठाकरे।

उद्धव ठाकरे के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, शपथ लेने से पहले ही बीजेपी को लगा बड़ा झटका, तीन विधायकों ने दिया समर्थन

जी हां उद्धव ठाकरे ने अपने शपथ समारोह में शामिल होने के लिए शिवसेना से अलग हो चुके मनसे प्रमुख राज ठाकरे को फोन किया है। निजी तौर पर उद्धव ने उन्हें आग्रह किया है कि वे ठाकरे परिवार के पहले सदस्य के सीएम पद की शपथ समारोह का हिस्सा बने।

उद्धव के इस फोन ने राजनीतिक गलियारों में जमकर सुर्खियां बंटोरी हैं। दरअसल राजनीति विशेषज्ञ ये मान रहे हैं उद्धव एक हाथ बढ़ाकर अपने दुश्मनों की संख्या कम करने की कोशिश में जुट गए हैं। ऐसे में शुरुआत घर से हो सकती है। राज ठाकरे बुलाना भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।