
TIME मैगजीन नहीं, हिंदुस्तान की जनता चलाती है देश: रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) के अंतिम दौर में अमरीकी मैगजीन टाइम ( time magazine ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) को 'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ' बताए जाने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ( ravi shankar prasad ) ने कहा कि देश किसी विदेशी पत्रिका से नहीं बल्कि जनता देश चलाता है।
जिसे पढ़ना है पढ़े: रविशंकर
पटना साहिब से बतौर एनडीए प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे प्रसाद ने कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त लेखक क्या लिखते हैं, उससे देश को कोई लेना-देना नहीं। जिसे यह लेख पढ़ना है पढ़े, परंतु इससे देश नहीं चलता। उनेहोंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें (कांग्रेस को) यह लेख पढ़ना है तो पढ़े, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा के उस बयान पर भी जवाब देना चाहिए, जिसमें उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगे को यह कहकर खारिज कर दिया था, कि 'हुआ तो हुआ'।
टाइम की कवर स्टोरी पर विवाद
बता दें कि अमरीकी से प्रकाशित होने वाली दुनिया की चर्चित मैगजीन 'टाइम' ने विवादास्पद हेडलाइन के साथ 20 मई के अंक में पीएम मोदी को अपने कवर पर छापा है। टाइम ने अपने कवर पर मोदी को 'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ (भारत को बांटने वाला प्रमुख)' बताया है। इसका शीर्षक 'क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार के और पांच साल को झेल सकता है' है।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
11 May 2019 07:08 pm
Published on:
11 May 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
