30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा मंत्री राजनाथ के घर केंद्रीय मंत्रियों की बैठक, जम्मू-कश्मीर के हालात पर किया मंथन

Defence Minister Rajnath Singh के अहम बैठक Amit Shah, Nirmala Sitharaman समेत कई मंत्रियों ने लिया हिस्सा Jammu kashmir, बाढ़ और अर्थव्यवस्था पर हुई चर्चा

2 min read
Google source verification
Rajnath singh

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) से आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटाए जाने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ( Pakistan ) बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान से लगातार तनाव बना हुआ है। यही वजह है कि भारतीय सेनाओं को भी हाई अलर्ट भी रखा गया है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defence Minister Rajnath Singh ) के निवास पर केंद्रीय मंत्रियों की एक अहम बैठक हुई है। खास बात यह है कि इसमें गृहमंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया।

बैठक में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि बैठक का मकसद पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच चर्चा के साथ कई अन्य मुद्दों पर बात करना था।

हालांकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि बैठक में किस चीज पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है।

लेकिन जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालतों पर भी मंथन प्राथमिकता मानी जा रही है।
अरुण जेटली की हालत नाजुकः हाल जानने पहुंचे जितेंद्र सिंह, दोबारा जा सकते हैं शाह

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की मीटिंग
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की इस मीटिंग में सबसे बड़ा मुद्दा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हालातों पर मंथन रहा।

दरअसल 5 अगस्त से ही घाटी में टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित थीं। लेकिन अब सरकार धीरे-धीरे इन सेवाओं को दोबारा शुरू कर रही है।

प्रधान सचिव का दावा है कि जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। सोमवार से स्कूल-कॉलेज भी खुल जाएंगे।

अर्थव्यवस्था पर भी बातचीत
रक्षा मंत्री के निवास पर आयोजित की गई मंत्रियों की बैठक में अर्थव्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है।

दरअसल यह बैठक ऐसे समय हुई है जब अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में नरमी का दौर है।

बैठक के प्रमुख मुद्दों में देशभर में मानसून की वजह से कई राज्यों में आई बाढ़ पर भी गहन मंथन की संभावना है।