6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttarakhand Assembly Election 2022: ‘आप’ की तिरंगा संकल्प यात्रा आज, हल्द्वानी पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल

Uttarakhand Assembly Election 2022 आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में तीसरा दौरा, पहली बार कुमाऊं क्षेत्र में करेंगे रोड शो

2 min read
Google source verification
Uttarakhand Assembly Election 2022

Uttarakhand Assembly Election 2022

नई दिल्ली। उत्तराखंड में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव ( Uttarakhand Assembly Election 2022 ) को लेकर राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) भी अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) अपने उत्तराखंड के तीसरे दौरे रविवार को हल्द्वानी ( Haldwani ) पहुंच रहे हैं।

केजरीवाल यहां आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा ( Tiranga Sankalp Yatra ) को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Delhi: कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 5 महीने में करीब 3 लाख, 24 घंटे में लापरवाह लोगों के 821 चालान कटे

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का रविवार को कुमाऊं क्षेत्र का पहला दौरा है। इससे पहले वह दो बार देहरादून आ चुके हैं। हल्द्वानी में तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद केजरीवाल बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रहार कर सकते हैं।

हल्द्वानी पहुंच कर अरविंद केजरीवाल पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें चुनाव संबंधित कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

इससे पहले केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा- 'कल उत्तराखंड जा रहा हूं। उत्तराखंड का युवा रोजगार के अभाव में उत्तराखंड पलायन करने को मजबूर है। उत्तराखंड के युवा को उत्तराखंड में ही रोज़गार मिलना चाहिए। ये हो सकता है, ये संभव है. अगर साफ़ नीयत वाली सरकार हो तो. कल उत्तराखंड के युवाओं की बात करूंगा।'

बरेली रोड से शुरू होगी यात्रा
आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा दोपहर 2 बजे बरेली रोड मंगल पड़ाव से रामलीला मैदान हल्द्वानी तक होगी। इसमें अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ आप कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेँः Char Dham Yatra 2021: पहले दिन बद्रीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु, एंट्री के लिए ऐसे अप्लाई करें ग्रीन कार्ड

बता दें कि अरविंद केजरीवाल रोजगार को लेकर नया एलान कर सकते हैं। उनके इस एलान से उत्तराखंड का सियासी माहौल गरमा सकता है। उत्तराखंड में रोजगार भी एक बड़ा मुद्दा है। इसे देखते हुए 2022 के चुनाव के लिए केजरीवाल युवाओं को साधने में पीछे नहीं रहेंगे।

दरअसल इससे पहले केजरीवाल मुफ्ती बिजली की घोषणा अपने दौर के दौरान कर चुके हैं। वहीं, पिछले महीने उन्होंने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के साथ कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था।