25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस में वाकयुद्ध, गुंडूराव ने बताया भाजपा को आतंककारी संगठन

सभी दलों के बीच एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
shah-siddaramaiah-gundu rao

बेंगलूरु। कर्नाटक में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। संभवत अप्रैल-मई में होने वाले इस चुनाव से पहले नेताओं के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है। सभी दलों के बीच एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को चित्रदुर्गा में पार्टी की परिवर्तन रैली सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को हिंदू विरोधी करार दिया तो इसके जवाब में सिद्धारमैया और कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल को चरमपंथी संगठन करार दिया। यही नहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने एक कदम आगे बढ़ते हुए भाजपा को आतंककारी संगठन बता दिया।

शाह-सिद्धारमैया ने साधा एक दूसरे के दल पर निशाना
एक ओर चित्रदुर्गा के होलकेरे की सभा में शाह ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने और भाजपा-संघ परिवार के सदस्यों की हत्या का जिक्र करते हुए सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला। उसके बाद चामराजनगर में पत्रकारों से बातचीत में सिद्धारमैया ने शाह के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि बजरंग दल, भाजपा और संघ परिवार भी चरमपंथी संगठन हैं और ऐसे तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं। दोनों संगठनों के कुछ सदस्यों के गिरफ्तार होने के आधार पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि इस तरह तो भाजपा, संघ और बजरंग दल भी इसी श्रेणी में आते हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि जो भी शांति और सौहार्द को बिगाडऩे की कोशिश करेगा, सरकार उसके साथ सख्ती से निपटेगी, चाहे वह संगठन कोई भी हो। सिद्धारमैया ने कहा कि सवाल किसी संगठन का नहीं है, जो भी ऐसा करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कभी भी इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं की गई। दीपक राव हत्याकांड में संलिप्तता के आधार पर प्रतिबंंध के बारे में पूछे जाने पर सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार अभी इस मामले में और भी तथ्यों का इंतजार कर रही है। इससे पहले गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने पिछले सप्ताह कहा था कि किसी संगठन पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है।

गुंडूराव का भाजपा पर जुबानी हमला
सिद्धारमैया से एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने भाजपा को आतंककारी संगठन करार दिया। कथित तौर पर एक भाजपा नेता की धमकी के कारण एक छात्रा के आत्महत्या करने के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन के दौरान बेंगलूरु में पत्रकारों से बातचीत में दिनेश ने कहा कि भाजपा किसी आतंककारी संगठन की तरह बर्ताव कर रही है। उसके कार्यकर्ता लोगों को धमका रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदुत्व के नाम पर हिंसा और वैमनस्य को बढ़ावा दे रही है, विकास और लोगों की मूलभूत समस्याओं से उसका कोई सरोकार नहीं है। दिनेश ने आरोप लगाया कि शीर्ष नेताओं के इशारे पर भाजपा राज्य में हिंसा को बढ़ावा दे रही है। दिनेश ने कहा कि अगर गिरफ्तारी के आधार पर आतंककारी बताए जाने और प्रतिबंध की मांग हो रही है तो भाजपा और संघ परिवार भी इसी श्रेणी में आते हैं।

भाजपा का तीखा पलटवार
सिद्धारमैया और दिनेश के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा और संघ को आतंककारी संगठन बताकर सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने दिनेश के भाजपा पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कहा कि वे ये भूल रहे हैं कि आज न तो 1975 का दौर है और ना ही इंदिरा प्रधानमंत्री हैं।