नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ( Congress Leader Adhir Ranjan Chaudhary ) ने पीएम मोदी ( PM Narendra Modi) और गृहमंत्री आमित शाह पर उनके बयानों का लेकर निशाना साधा है। अधीर रंजन ने नागरिकता संशोधित कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह ( Amit Shah ) पर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी और शाह को किया आगाह किया, एक दिन आप भी ‘पूर्व” बनेंगे
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो बात कही उससे ऐसा लग रहा है जैसे कि उन्होंने NRC के बारे में कभी नहीं सुना है लेकिन उनके गृह मंत्री ने संसद में कहा था कि NRC पूरे देश में लागू किया जाएगा। ये रामू और श्यामू क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं इस पर हमको ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि ये लोगों को गुमराह करने के मास्टर हैं।