नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के काउंट डाउन के बाद सियासी दलों में प्रचार को लेकर होड़ मची है। एक ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार जनसभाएं कर रहे हैं, तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी को जीत दिलाने के लिए जी जान से जुटे हैं। इसी कड़ी में अमित शाह ने गुरुवार को बदामी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि बदामी सीट कर्नाटक की काफी प्रतिष्ठित सीट है। इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नेता व कर्नाटक के वर्तमान सीएम सिद्धारमैया चुनाव लड़ रहे हैं।